WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। इस एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और WWE ने अच्छा काम किया। इसे WWE के सबसे अच्छे एपिसोड्स में तो नहीं गिना जा सकता है लेकिन उन्होंने निराश भी नहीं किया। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। इसी वजह से एपिसोड कुछ हद तक रोचक बन पाया।रॉयल रंबल (Royal Rumble) के पहले यह Raw का अंतिम एपिसोड था और WWE पर अपने इस एपिसोड को अच्छा बनाने का दबाव था। WWE ने Royal Rumble 2022 में होने वाले सभी मैचों को हाइप करने की कोशिश की और इसी कारण सभी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी। Raw का यह एपिसोड पिछले हफ्ते की तरह शानदार बन पाया।WWE@WWEname this duo. wrong answers only.@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw6:43 AM · Jan 25, 20223075313name this duo. wrong answers only.@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw https://t.co/qXmreTPFBCहर एक शो और एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया और कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का सैगमेंटWWE@WWE pounds!@fightbobby @The305MVP#WWERaw6:39 AM · Jan 25, 202213752172️⃣7️⃣3️⃣ pounds!@fightbobby @The305MVP#WWERaw https://t.co/01mg5DwwzBब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का वेट-इन सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का वजन लिया गया। ब्रॉक लैसनर यहां एक शानदार लुक में दिखाई दिए और उन्होंने कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) की बेइज्जती भी की। पहले बॉबी लैश्ले का वेट नापा गया जो 273 पाउंड्स था। MVP ने प्रोमो कट करते हुए दावा किया कि लैश्ले को Royal Rumble में लैसनर पर जीत मिलेगी।ब्रॉक लैसनर का वजन ऑल माइटी से ज्यादा निकला। उनका वजन 286 पाउंड्स था। बॉबी ने भी लैसनर को चेतावनी दी। हालांकि, द बीस्ट को इससे फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने बॉबी लैश्ले का मजाक बनाया और चले गए। दोनों ही सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन को काफी बढ़िया तरह से हाइप किया गया। Raw की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई थी।