WWE Raw, 24 सितंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter capti
कई ऐसी चीजें भी हुई जिनसे हो सकता है नुकसान

इस हफ्ते की रॉ ज्यादा खास भी नहीं थी लेकिन फिर भी मुख्य स्टोरीलाइन का बिल्डअप काफी अच्छी तरीके से देखने को मिला। रॉ में जहां कुछ चीजें बहुत ही शानदार थी, तो कुछ ने हद से ज्यादा निराश किया।

आने वाले पीपीवी को देखते हुएWWE की प्लानिंग अच्छी चल रही है और शो का अंत भी काफी दमदार तरीके से हुआ। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुई की अच्छी और बुरी बातों पर।

1) अच्छी बात: डीन एंब्रोज का ड्रामा

Enter ca
क्या अब डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे?

काफी दिनों से ये बात चल रही है कि डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे। इसका हल्का फुल्का असर इस बार रॉ में देखने को मिला। शुरू से ही डीन एंब्रोज ने इस तरह का ड्रामा किया। मेन इवेंट मैच के बाद भी वो थोड़ी देर तक रिंग में नहीं गए। जबकि रोमन और सैथ उन्हें बुला रहे थे। हालांकि वो अंत में चले गए। लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने हील टर्न के संकेत दे दिए है।

बुरी बात: चैड गेबल का पिन

इस
इस चीज से होगा भारी नुकसान

सभी जानते हेै कि चेज गेबल के पास गजब का टैलेंट है। वो रॉ का फ्यूचर है। लेकिन आज के मैच में जिस तरह उन्हें पिन किया गया वो कहीं ना कहीं खराब रहा। फैंस ने भी इसे पसंद नहीं किया। इतनी लंबी वापसी के बाद ये उनके लिए भी अच्छा नहीं था। कहीं ना कहीं आगे इस पर ध्यान देना पड़ेगा।

अच्छी बात:टैग टीम टाइटल मैच

<p>
दोनों ने कमाल का काम किया।

इस मैच को देखकर लगता है कि द रिवाइवल टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की हकदार है। ये मैच काफी शानदार हुआ। काफी दिनों बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मजा आया। जिगलर और मैकइंटायर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। द रिवाइवल ने इनके पसीने जरूर छुटा दिए लेकिन उन्होंने आगे के लिए चुनौती पेश कर दी है।

बुरी बात: लिव मोर्गन की इंजरी

लिव मोर्गन के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए। हम उम्मीद करते है कि वो सही हो। ब्री बैला ने जो किक उन्हें मारी थी कहीं ना कहीं उससे उन्हें नुकसान जरूर हुआ है। और बीच रिंग में अगर ये देखने को मिले तो फिर फैंस के दिमाग में कई बातें चल जाती है। ये आने वाले मैचों के लिए भी अच्छा नहीं है।

अच्छी बात:ट्रिपल एच का अंडरटेकर के लिए टाइटल प्रोमो

Enter capti
ये काफी शानदार था।

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन इस हफ्ते रॉ में मौजूद थे। लेकिन ट्रिपल एच ने जो प्रोमो अंडरटेकर के लिए दिया वो काफी शानदार था। इस मैच का बिल्डअप पिछले एक महीने से चल रहा है। लेकिन ये प्रोमो उनका काफी शानदार था।

बुरी बात: लैश्ले और इलायस का मैच

Enter
इस मैच में मजा नहीं आया।

लैश्ले और इलायर काफी टैलेंटेड रैसलर है। लेकिन जिस तरह का मैच आज इन्होंने दिया वो काफी घटिया था। इस मैच में बिल्कुल भी जान नहीं थी। फैंस भी इस मैच को देखकर बोर हो गए। दोनों काफी अच्छे रैसलर है। दोनों ने काफी अच्छे मैच भी लड़े है। दोनों से काफी अच्छी उम्मीद फैंस को थी लेकिन ये हो नहीं पाया।

अच्छा/बुरा: सैथ रॉलिंस और मैकइंटायर की बातचीत

ये कुछ
ये कुछ खास नहीं था।

इसे अच्छा भी कह सकते है और बुरा भी। क्योंकि जिगलर और मैकइंटायर का डीन एंब्रोज के खिलाफ माइंड गेम खेलना अच्छी बात है। क्योंकि ये दोनों हील है। सैथ रॉलिंस का मैकइंटायर से बात करना कहीं ना कहीं उनके करेक्टर को शोभा नहीं देता है।इससे स्टोरीलाइन में भी दिक्कत हो सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications