इस हफ्ते की रॉ ज्यादा खास भी नहीं थी लेकिन फिर भी मुख्य स्टोरीलाइन का बिल्डअप काफी अच्छी तरीके से देखने को मिला। रॉ में जहां कुछ चीजें बहुत ही शानदार थी, तो कुछ ने हद से ज्यादा निराश किया। आने वाले पीपीवी को देखते हुएWWE की प्लानिंग अच्छी चल रही है और शो का अंत भी काफी दमदार तरीके से हुआ। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुई की अच्छी और बुरी बातों पर।1) अच्छी बात: डीन एंब्रोज का ड्रामाक्या अब डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे?काफी दिनों से ये बात चल रही है कि डीन एंब्रोज हील टर्न लेंगे। इसका हल्का फुल्का असर इस बार रॉ में देखने को मिला। शुरू से ही डीन एंब्रोज ने इस तरह का ड्रामा किया। मेन इवेंट मैच के बाद भी वो थोड़ी देर तक रिंग में नहीं गए। जबकि रोमन और सैथ उन्हें बुला रहे थे। हालांकि वो अंत में चले गए। लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने हील टर्न के संकेत दे दिए है।Did you think something else was going to happen? 😉 #TheShield #RAW @TheDeanAmbrose @WWERollins @WWERomanReigns pic.twitter.com/LHAAKCAhYa— WWE (@WWE) September 25, 2018