WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के जरिए नए एरा की शुरूआत हो गई। इस शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। कीथ 'बीयरकैट' ली ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) को बुरी तरह हराया। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिली।वहीं, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया और वो पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस हफ्ते Raw का अंत फेटल फोर वे लैडर मैच के जरिए हुआ और बता दें, इस मैच के विजेता को WWE चैंपियन बिग ई के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ ऐसी चीज़ें भी हुई जो नहीं होनी चाहिए थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।1- WWE Raw की बुरी बात: मैच एडर्वटाज कराने के बाद भी इस हफ्ते के शो में नहीं कराना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन & रिडल vs एजे स्टाइल्स & ओमोस के मैच की घोषणा कर दी थी। हालांकि, WWE ने किसी वजह से इस हफ्ते के शो के दौरान इस मैच को नहीं कराने का फैसला किया। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच मैच कराकर इस फ्यूड को खत्म कर देना चाहिए था।इसके बजाए इस हफ्ते के शो के दौरान Raw टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड vs एल्फा अकादमी का मैच देखने को मिला। ओमोस की वजह से जिगलर & रूड यह मैच जीतकर चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद वर्तमान चैंपियन ऑर्टन & रिडल और जिगलर & रूड के बीच मैच देखने को मिला। एक शानदार मैच के बाद ऑर्टन & रिडल मैच जीतते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।