WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। यह शो बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। यह मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड था। ऐसे में WWE ने लंदन में होने वाले इवेंट को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।Raw के इस एपिसोड में कुछ चीज़ें काफी शानदार साबित हुई। साथ ही कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट मैचWWE on FOX@WWEonFOXDom gets the best of @CodyRhodes… AGAIN! @WWE | #WWERaw16030Dom gets the best of @CodyRhodes… AGAIN!🎥 @WWE | #WWERawhttps://t.co/IPHsW8mbRDRaw के एपिसोड में कोडी रोड्स और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा और दोनों ही रेसलर्स ने फैंस की उम्मीद से बेहतर काम किया। इन-रिंग एक्शन के मामले में कोडी और डेमियन का प्रदर्शन सही मायने में देखने लायक साबित हुआ।मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने इंटरफेयर करके अपने साथी डेमियन प्रीस्ट को जीत दिलाने की पूरी कोशिश भी की। हालांकि, अंत में उन्हें सफलता नहीं मिली। कोडी रोड्स ने प्रीस्ट पर क्लीन जीत दर्ज की। मैच के बाद डॉमिनिक ने रोड्स पर अटैक करके अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया।1- बुरी बात: विमेंस डिवीजन का मैच छोटा रहनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCLiv Morgan is on a mission to beat Ronda Rousey three times 2073168Liv Morgan is on a mission to beat Ronda Rousey three times 👀 https://t.co/teyT6anPkVRaw के एपिसोड में शानदार इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। हालांकि, विमेंस डिवीजन के मैच को समय नहीं दिया गया और यह चीज़ कई फैंस को खराब लगी। Raw में विमेंस Money in the Bank समिट सैगमेंट फैंस को पसंद आया। साथ ही बैकी लिंच और रिया रिप्ली का बैकस्टेज कंफ्रंटेशन भी देखने लायक रहा।इन सब चीज़ों के बावजूद रोंडा राउजी और राकेल रॉड्रिगेज़ का मैच सिर्फ 3 मिनट तक चला। दोनों काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो जल्दी हार मानना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में यह मैच उम्मीद से पहले खत्म होना खराब चीज़ रही। WWE को विमेंस डिवीजन के मैचों को भी पहले की तरह समय देना चाहिए।2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस का सैगमेंटPW Chronicle@_PWChronicleLISTEN TO THAT OVATION!Seth Rollins is by far the most over he has ever been in his career, this run has been amazing. #WWERaw53784LISTEN TO THAT OVATION!Seth Rollins is by far the most over he has ever been in his career, this run has been amazing. 👏#WWERaw https://t.co/E5qCo32Ebpसैथ रॉलिंस ने Raw के एपिसोड में जबरदस्त तरीके से प्रोमो कट किया। पिछले हफ्ते फिन बैलर ने सैथ पर हमला किया था। इसके बाद दोनों की स्टोरीलाइन को लेकर हाइप बढ़ गई थी। Raw के एपिसोड में सैथ ने इस हाइप को जारी रखा और प्रोमो कट करते हुए फिन बैलर पर निशाना साधा।इसी बीच फिन बैलर के साथ उनका ब्रॉल भी देखने को मिला। बैलर का अंत में पलड़ा भारी नज़र आ रहा था लेकिन फैंस के बीच मौजूद NXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने फिन से स्टील चेयर लेकर अटैक को रोका। बाद में सैथ ने फिन को भगाया। इस पूरे सैगमेंट में फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक था।2- बुरी बात: कार्मेलो हेज की क्लीन हार Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Were you impressed by Carmelo Hayes' #WWERaw debut?#WWE25225Were you impressed by Carmelo Hayes' #WWERaw debut?#WWE https://t.co/oXSPLuaU03कार्मेलो हेज Raw के एपिसोड में नज़र आए और यह चीज़ कई फैंस को पसंद आई। वो NXT ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें इसी कारण Raw में बुक किया गया। उन्होंने सैथ के सैगमेंट में अहम किरदार निभाया। बाद में फिन बैलर के खिलाफ उनका एक सिंगल्स मैच देखने को मिला।इस मैच में फिन बैलर के हाथों हेज की क्लीन हार देखने को मिली। यह चीज़ काफी निराशाजनक रही। इससे WWE ने पूरे NXT रोस्टर को कमजोर दिखाया और यह जताने की कोशिश की है कि NXT स्टार्स किसी भी तरह से मेन रोस्टर में मौजूद रेसलर्स से बेहतर नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।