WWE Raw 29 अक्टूबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी-बुरी बातें और ग्रेड 

RAW had its share of best and worsts, this week

WWE क्राउन ज्वेल के बाद हमें काफी सारी नई स्टोरीलाइंस देखने को मिलेंगी जो कि सर्वाइवर सीरीज़ तक चलेंगी। इस हफ्ते क्राउन ज्वेल से पहले की आखिरी रॉ देखने को मिली और इन 3 घंटो में शो में काफी कुछ हुआ।

पिछले हफ्ते रोमन द्वारा की गई घोषणा के बाद डीन और सैथ के बीच नई दुश्मनी शुरू हुई जब एम्ब्रोज़ ने रॉलिन्स पर हमला किया। उसके बाद से ही फैंस जानना चाहते थे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

इस हफ्ते की मंडे नाइट में कई अच्छी हुईं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह शो पूरी तरह से अच्छा था। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते ज्यादा अच्छी चीजें नहीं हुई।

नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ में हुई अच्छी- बुरी बातें और ग्रेड पर :

#1 अच्छी बात: एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस के सवालों का जवाब नहीं दिया

Seth Rollins came out demanding answers this week

पिछले हफ्ते जब डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को धोखा दिया था तब फैन सिर्फ यहीं जानना चाहते थे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। सभी को पता था कि एम्ब्रोज़ का हील टर्न आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर होने वाला है लेकिन इसकी टाइमिंग ने सभी को चौंका के रख दिया।

इस हफ्ते भी रॉलिंस ने यहीं जानने की कोशिश की कि एम्ब्रोज़ ने ऐसा क्यों किया और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें उनके सवालों का जवाब इस हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस के सवालों का जवाब नहीं दिया। सैथ रॉलिंस उनसे पूछते रहे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन एम्ब्रोज़ ने उनकी पूरी बात सुनी और चुपचाप वापस बैकस्टेज लौट गए। आप में से कुछ लोग मान रहे होंगे कि एम्ब्रोज़ को रॉलिंस के सवालों का जवाब देना चाहिए था लेकिन, अगर वैसा करते तो इस सैगमेंट को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता नहीं जागती।

ग्रेड-A

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#1 बुरी बात: डी जनरेशन एक्स और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन का पूरा सैगमेंट

Some of the verbiage provided to The Undertaker and Kane was awful

किसी ने नहीं सोचा था कि इस हफ्ते ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन द्वारा एक घटिया प्रोमो दिया जाएगा। अंडरटेकर और केन ने स्क्रिप्टेड प्रोमो दिया जो किसी भी तरह से अच्छा नहीं लग रहा था। फैंस को भी यह प्रोमो पसंद नहीं आया था।

ऐसा लग रहा था कि जब ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स आएँगे तब चीज़ें अच्छी बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर को एक सुपरकिक तो ज़रूर दी थी लेकिन यह मानना होगा इन सभी की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और इन्हें अपने से छोटे सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबले लड़ कर उन्हें बड़ा दिखाना चाहिए। लेकिन WWE ने एक दूसरे के खिलाफ ही बुक कर रही है।

इन सभी में से ट्रिपल एच अभी सबसे अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी यह सैगमेंट बेकार था।

ग्रेड-C

#2 अच्छी बात: एक बेबीफेस इलायस

WWE has figured out how to get Elias over with the WWE Universe

फैंस इलायस के फेस टर्न के बाद यहीं सोच रहे थे कि अब वह लोगों का मज़ाक किस तरह से उड़ाएंगे। एक फेस आमतौर पर ऐसा काम नहीं करता है लेकिन WWE ने इस समस्या का एक हल ढूंढ निकाला। इलायस अब से हील रैसलर्स का मज़ाक उड़ा कर अपने दुश्मनी को बड़ा बनाएंगे।

बैकस्टेज हमें इनका एक सैगमेंट भी देखने को मिला जहां डैना ब्रुक ने इलायस को उनके लिए एक गाना गाने को कहा लेकिन इलायस ने उनकी बातों पर ध्यान दिए बिना ही जाना बेहतर समझा।

उसके बाद बैकस्टेज जिंदर महल ने उनपर हमला किया जिसके बाद इन दोनों के बीच एक मुकाबला भी हुआ। इलायस ने सीधे तौर पर अपनी जीत दर्ज की और इससे यहीं पता लगता है कि आगे इनका करियर सिर्फ अच्छा होने वाला है। एक हील के तौर पर वह अच्छा काम करते थे और अब फेस के तौर पर भी वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

#2 बुरी बात: टैग टीम टाइटल के ऊपर बात नहीं की

This was a pretty obvious oversight on WWE's part

पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस हफ्ते पूरे शो के दौरान एक बार भी टैग टीम टाइटल्स के बारे में बात नहीं की गई। अब यह तो तय है कि एम्ब्रोज़ और रॉलिंस आने वाले कुछ महीनों तक तो टैग टीम में रहकर नहीं लड़ने वाले हैं।

ऐसे में शो के दौरान किसी टीम को तो इस टाइटल के बारे में बात करनी चाहिए थी। मैकइंटायर और जिगलर दोनों ने इस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मांगा।

पहले ही इस डिविजन की हालत खराब है और अगर WWE इसकी बुकिंग खराब तरीके से करेगी तो जल्द ही यह टाइटल WWE इतिहास का सबसे घटिया टाइटल बन जाएगा। इस समय टीम को एक अच्छी टीम की जरूरत है।

ग्रेड-B

#3 अच्छी बात: लैसनर का रिटर्न्स

Lesnar got the necessary heat in before the match

क्राउन ज्वेल में उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होने वाला है और इससे पहले उनकी वापसी होने से चीजें और भी अच्छी लगने लगी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस दुश्मनी में एक फेस का काम कर रहे हैं और वहीं लैसनर एक हील बने हुए हैं। इन दोनों के सैगमेंट में स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन को अपना शिकार बनाया और वहीं लैसनर ने स्ट्रोमैन को F5 देकर इस सैगमेंट को खत्म किया।

यह बात तो लगभग तय है कि लैसनर दोबारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतने वाले हैं और शायद यह आखिरी बार होगा जब हम उन्हें रॉ में देखेंगे और इसके बाद में अपनी UFC फाइट के लिए तैयारी करने लग जाएंगे।

ग्रेड-A

#4 बुरी बात: एक और घटिया मैच

Couldn't Trish Stratus and Lita have been booked in an angle instead?

WWE विमेंस डिविजन को काफी बढ़ावा दे रही हैं। इस हफ्ते हुए WWE एवोल्यूशन में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने शानदार मुकाबला भी दिया। हालांकि इसके अगले ही दिन WWE ने एक घटिया मैच दे दिया। इस रॉ में 10 विमेंस मैच देखने को मिला। यह मुकाबला WWE के डीवाज डिविज़न की याद दिलाता है जहां मुकाबलों का कोई मतलब नहीं होता था।

WWE लीटा और ट्रिश को एक मैच में बुक कर सकती थी लेकिन इसके बजाय उन्होंने एक मैच दिखाया जिसका कोई मतलब नहीं था।

पिछली रात काफी शानदार मुकाबले देखने को मिले और अगर बेली और साशा बैंक्स को भी ऐसा करने का मौका दिया जाता तो दोनों रैसलर्स भी ऐसा कर सकती थीं। लीटा और ट्रिश किसी और रैसलर के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकती थीं लेकिन जो भी हो इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं था।

ग्रेड-C

#5 बुरी/अच्छी: बॉबी लैश्ले को क्राउन ज्वेल के वर्ल्ड कप मैच में डाला गया

I'm actually not sure how to feel about this

यह बात तो WWE का हर फैन जानता है कि जॉन सीना क्यों सऊदी अरब में होने वाले क्रॉउन ज्वेल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। यह उनका निर्णय है और हम इसकी पूरी इज़्ज़त करते हैं।

WWE ने जॉन सीना के इस कदम को एक स्टोरीलाइन के तौर पर दिखा कर काफी अच्छा काम किया है लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या बॉबी लैश्ले, जॉन सीना को रिप्लेस करने के लिए सही रैसलर थे?

जब से उन्होंने WWE में अपनी वापसी की है उनका इस्तेमाल कंपनी ने बुरी तरीके से किया है। सिर्फ उनके मैनेजर ही उन्हें एक शानदार सुपरस्टार के तौर पर देखते हैं जबकि ज्यादातर फैंस उनके आने पर जरा सा भी रिएक्ट नहीं करते हैं। अगर वह वर्ल्ड कप मैच को जीत ले तब शायद क्राउड की तरफ से उन्हें एक अच्छा रिएक्शन मिलने लगेगा जिसकी उम्मीद कंपनी से कर रही है।

ग्रेड-B

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links