WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के सफल समापन के बाद हर किसी की नजर रॉ (Raw) के एपिसोड पर थी। WWE ने इस एपिसोड में अच्छे मैचों को बुक करके फैंस को खुश किया। इसके अलावा कुछ सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय बने। WWE ने Raw के एपिसोड से सऊदी अरब में अपने अगले इवेंट्स के लिए स्टोरीलाइंस शुरू कर दी।Elimination Chamber 2022 के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी देखने को मिला और यह मुकाबले फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हैं। कहा जा सकता है कि पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले इस शो में सुधार देखने को मिले। WWE ने सही मायने में इस शो की बुकिंग के द्वारा प्रभावित किया। WWE को व्यूअरशिप के मामले में यहां से सुधार देखने को मिल सकता है।WWE@WWECall your friends and neighbors!@RondaRousey is BACK on #WWERaw!9:23 AM · Feb 1, 20221089238Call your friends and neighbors!@RondaRousey is BACK on #WWERaw! https://t.co/S65oZyXn0bहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच तय होनाWWE@WWEWho ya got at #WWEChamber?@fightbobby@BrockLesnar@SuperKingofBros@WWERollins@austintheory1@AJStylesOrg#WWERaw9:17 AM · Feb 1, 20223995632Who ya got at #WWEChamber?@fightbobby@BrockLesnar@SuperKingofBros@WWERollins@austintheory1@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/BhlFU5sMInRaw के एपिसोड की शुरुआत में ही WWE ने फैंस को प्रभावित किया। बॉबी लैश्ले के Elimination Chamber मैच का ऐलान एडम पीयर्स ने कर दिया था। इस बीच ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और लैश्ले से Raw में ही लड़ने की मांग की। MVP ने इससे इनकार किया और वो चले गए। बाद में एडम पीयर्स ने बताया कि ब्रॉक लैसनर Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे।सैथ रॉलिंस ने भी अपनी एंट्री का ऐलान किया। ऑस्टिन थ्योरी ने केविन ओवेंस को पराजित करते हुए मैच में जगह बनाई। इसके अलावा रिडल ने ओटिस को धराशाई किया और उन्हें भी WWE चैंपियनशिप मैच में जोड़ा गया। एजे स्टाइल्स ने रे मिस्टीरियो को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाई। इस मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से उम्मीद है कि मुकाबला रोचक रहेगा।