WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। समरस्लैम (SummerSlam 2023) के लिए WWE ने रेड ब्रांड के शो द्वारा पूरी तरह से हाइप बनाई। इस शो में शानदार मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। लोगन पॉल (Logan Paul) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की शो के लिए वापसी भी हुई।
Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने काफी प्रभावित किया और कई मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: Brock Lesnar और Cody Rhodes का सैगमेंट
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच Raw में एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। दरअसल, द बीस्ट ने प्रोमो कट करते हुए रोड्स पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर को बुलाया। बाद में रोड्स और लैसनर के बीच ब्रॉल देखने को मिला और यहां लैसनर का पलड़ा भारी रहा।
उन्होंने अंत में रोड्स को F5 दिया। लैसनर का दबदबा देखने को मिला और यह एक अच्छी चीज़ रही। WWE ने जरूर इस सैगमेंट द्वारा सभी फैंस का दिल जीता है। लैसनर और रोड्स के मैच को लेकर इसी कारण हाइप अब दोगुनी हो गई है। उम्मीद है कि SummerSlam में उनका मैच भी बेहतरीन रहेगा।
1- बुरी बात: बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच
Raw के एपिसोड में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच अचानक एक सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया। हालांकि, जिस तरह से मैच का तुरंत ही अंत हो गया, वो निराशाजनक चीज़ थी। बैकी और ट्रिश रेसलिंग इतिहास की दो सबसे बड़ी रेसलर्स हैं और उनके बीच मैच का अंत सिर्फ 8 सेकेंड्स में करना खराब चीज़ है।
उनके बीच दो हफ्ते के बाद Raw में मैच होगा। हालांकि, उस मैच को बिल्ड करने के लिए एक मुकाबले को बर्बाद करना और DQ से इसका अंत करना सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। WWE ने अपनी बुकिंग के मामले में इस निर्णय द्वारा जरूर फैंस को थोड़ा निराश किया है।
2- अच्छी बात: गुंथर और चैड गेबल के बीच मैच
गुंथर और चैड गेबल के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। पहले उनके बीच 5 मिनट चैलेंज मैच हुआ और इसमें गुंथर अच्छा काम नहीं कर पाए। वो गेबल को मात देने में सफल नहीं हुए। बाद में गुंथर ने एक प्रॉपर मैच की मांग की और उन्हें कंपनी द्वारा यह मैच तुरंत मिल भी गया।
गुंथर और गेबल ने मिलकर बाद में जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। चैड गेबल ने उम्मीद से बेहतर काम किया। लग रहा था कि वो जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि, अंत में गुंथर को गुस्सा आ गया और उन्होंने गेबल की हालत खराब कर दी। साथ ही जीत दर्ज करने में सफल रहे। उम्मीद है कि उनके बीच फिर मैच होगा।
2- बुरी बात: मैक्सिन डुप्री को स्किल्स में सुधार की जरूरत है
मैक्सिन डुप्री ने मेन रोस्टर पर अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा और यहां उनका सामना वैलहाला से देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने मुकाबले को मनोरंजक बनाने की कोशिश की। हालांकि, मैक्सिन ने कई जगहों पर मूव्स लगाने के मामले में गलती कर दी। ऐसा लगा कि वो चीज़ें भूल रही हैं।
मैक्सिन मैच के दौरान एक मौके पर चोटिल होते-होते बची थीं। साथ ही उनका कैटरपिलर मूव भी देखने में अजीब लग रहा था। मैक्सिन ने इसके पहले टैग टीम मैच में अच्छा काम किया था। अब ऐसा महसूस हो रहा है कि डुप्री को थोड़ा और समय ट्रेनिंग में देना होगा क्योंकि फ्लैगशिप शो पर इस तरह के प्रदर्शन से फैंस जरूर सवाल खड़े कर सकते हैं।