Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। इस एपिसोड में WWE ने बेहतरीन मैचों का आयोजन किया और कई सैगमेंट्स भी मनोरंजक रहे। अच्छी बात यह है कि इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे टॉप स्टार्स नज़र आए। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली हैं और कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का सैगमेंट Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_No stopping these two from tearing each other apart at #CrownJewel! #WWERaw #WWE @fightbobby | @BrockLesnar4115No stopping these two from tearing each other apart at #CrownJewel! 😤#WWERaw #WWE @fightbobby | @BrockLesnar https://t.co/oMKjdd733Cब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Crown Jewel 2022 में मैच होने वाला है। Raw में उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया है। दरअसल, लैसनर ने रिंग में आकर बॉबी को बुलाया। लैश्ले ने एंट्री की और फिर दोनों के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ। ब्रॉक लैसनर ने ऑल माइटी को पटक दिया था। रेफरी, सिक्योरिटी गार्ड्स और सुपरस्टार्स ने आकर दोनों दिग्गजों को अलग किया। उनके बीच यह ब्रॉल काफी अच्छा था और इसने फैंस को खड़े होने पर मजबूर कर दिया। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को इस ब्रॉल द्वारा WWE ने बहुत ही शानदार तरह से हाइप कर दिया है। 1- बुरी बात: ऑस्टिन थ्योरी की फिर हार होना Ringside News@ringsidenews_#SethRollins picks up the win over Austin Theory on #WWERAW He got that babyface vibe going. Should he turn?29423#SethRollins picks up the win over Austin Theory on #WWERAW He got that babyface vibe going. Should he turn? https://t.co/7kO67ZRtE9ऑस्टिन थ्योरी को WWE का अगला जॉन सीना माना जा रहा था और उन्हें विंस मैकमैहन ने तगड़ा पुश भी दिया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और अभी वो Money in the Bank विजेता हैं। हालांकि, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद थ्योरी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते उन्होंने मुस्तफा अली को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया था। उनकी हार का सिलसिला खत्म हो गया था। सभी को लग रहा था कि अब उन्हें एक बार फिर अच्छी तरह बुक किया जाएगा। हालांकि, Raw के एपिसोड में उन्हें एक और हार मिली। दरअसल, सैथ रॉलिंस ने उन्हें सिंगल्स मैच में हरा दिया। 2- अच्छी बात: ओस्का और एलेक्सा ब्लिस का चैंपियन बनना Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoDUDE HELL YES!!! ASUKA AND ALEXA BLISS NEW WOMEN'S TAG TEAM CHAMPS!!! #WWERAW58672DUDE HELL YES!!! ASUKA AND ALEXA BLISS NEW WOMEN'S TAG TEAM CHAMPS!!! #WWERAW https://t.co/7w6o7RtpcBRaw शुरू होने से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि ओस्का और एलेक्सा ब्लिस वापसी करेंगी और सीधा चैंपियनशिप जीतने में सफल होंगी। Raw की शुरुआत में उन्होंने वापसी करके बियांका ब्लेयर को डैमेज कंट्रोल के हमले से बचाया। साथ ही उन्होंने डकोटा काई और इयो स्काई को चैलेंज किया। मेन इवेंट में ओस्का और एलेक्सा ब्लिस ने डैमेज कंट्रोल को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में बेबीफेस सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी को चौंकाते हुए टाइटल्स पर कब्जा किया। दोनों ने शॉकिंग वापसी की और फिर फैंस का दिल जीत लिया। 2- बुरी बात: बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट जरुरी नहीं था WWE@WWEWho has more drip ... @BaronCorbinWWE or @JCLayfield?#WWERaw809149Who has more drip ... @BaronCorbinWWE or @JCLayfield?#WWERaw https://t.co/ZC2iDmGcZQबैरन कॉर्बिन का Raw में सैगमेंट देखने को मिला। दरअसल, JBL ने प्रोमो कट किया और एक टॉप हील की तरह फैंस की बेइज्जती की। बाद में उन्होंने बैरन कॉर्बिन को बुलाया और उन्होंने भी आकर प्रोमो कट किया। बाद में आर-ट्रुथ आए और फिर दोनों के बीच लड़ाई हुई। इसमें कॉर्बिन का पलड़ा भारी रहा। देखा जाए तो इस सैगमेंट में कुछ खास नहीं हुआ और इसे आसानी से Raw के इस तगड़े एपिसोड का सबसे कमजोर हिस्सा माना जा सकता है। WWE इसके बजाय कई अलग-अलग तरीकों से फैंस का दिल जीत सकता था। अन्य सैगमेंट्स और मैच इतने बढ़िया थे कि यह सैगमेंट फीका पड़ गया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।