WWE Raw, 4 नवंबर 2024: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते देखने को मिलीं

Ujjaval
WWE Raw में ब्लडलाइन का सैगमेंट अच्छा रहा (Photo: WWE.com)
WWE Raw में ब्लडलाइन का सैगमेंट अच्छा रहा (Photo: WWE.com)

WWE Raw Best & Worst (4 November 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा रहा। यह शो सऊदी अरब में देखने को मिला था और WWE ने इसके द्वारा कुछ नई स्टोरीलाइन शुरू की। Raw में ब्लडलाइन (Bloodline) की स्टोरी को भी आगे बढ़ाया गया। रेड ब्रांड के इस शो में कुछ चीजें हुई, जो एकदम तगड़ी रही। इसी बीच कई जगहों पर सभी को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की 2 सबसे अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

Ad

1- WWE Raw की अच्छी बात: असली ब्लडलाइन का सैगमेंट

Ad

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में असली ब्लडलाइन का तगड़ा सैगमेंट देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने एंट्री की और प्रोमो कट करने लगे। जे और जिमी उसो भी एक-एक करके आए। जिमी ने बताया कि वो और रोमन, सैमी से गुस्सा हैं। सैमी ने पुरानी बातों को याद किया और फिर कहा कि उन्हें जिमी से नफरत नहीं है।

सैमी ज़ेन ने ब्लडलाइन के साथ अपने पुराने दिनों के बारे में भी बात की। जे उसो ने कहा कि उन्हें SmackDown में आना चाहिए। अंत में सैमी निराश होकर जाने लगे, तभी जे ने उन्हें भी परिवार का हिस्सा बताया। उसो ने कहा कि वो चारों परिवार की तरह बात करेंगे। यह पूरा सैगमेंट देखने में काफी मजेदार था और इसने स्टोरी को बेहतर बना दिया है।

1- बुरी बात: बाहरी दखल के कारण WWE Raw में विमेंस बैटल रॉयल मैच खराब हुआ

Ad

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में एक विमेंस बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच की विजेता को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। यह मुकाबला काफी तगड़ा साबित हुआ और जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। WWE ने स्टार्स को सही तरह से बुक किया। अंत में जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई और लायरा वैल्किरिया बचे थे।

फैंस को चारों से तगड़ी प्रतियोगिता की उम्मीद थी। हालांकि, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के दखल ने मजा किरकिरा कर दिया। उन्होंने मैच में मौजूद दो सबसे टफ स्टार्स ब्लेयर और कार्गिल को एलिमिनेट करा दिया। इससे मैच का मजा किरकिरा हुआ। इयो स्काई की जीत फैंस को पसंद आई लेकिन अगर क्लीन तरीके से बैटल रॉयल खत्म होता, तो मजा दोगुना हो जाता।

2- अच्छी बात: चैड गेबल और ड्रैगन ली के बीच WWE Raw में जबरदस्त मैच

Ad

WWE Raw में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले लेकिन अगर सबसे आकर्षक और तगड़े मुकाबले की बात की जाए, तो यह चैड गेबल और ड्रैगन ली के बीच आया। दोनों ही स्टार्स को WWE ने पर्याप्त समय दिया और यहां पर उन्होंने फास्ट पेस एक्शन दिखाया। कई बार मूव्स के बेहतरीन रिवर्सल देखने को मिले।

एक मौके पर महसूस हुआ कि चैड गेबल की जीत हो जाएगी लेकिन अंत में उनका ध्यान रे मिस्टीरियो पर चला गया। यह उनकी गलती रही और इसी का फायदा उठाकर ड्रैगन ने बड़ी जीत अपने नाम की। यह मुकाबला फैंस के बीच भी चर्चा का विषय रहा। आगे भी इस तरह के मैच होने चाहिए।

2- बुरी बात: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का लगातार दूसरे हफ्ते शो मिस करना

Ad

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर को एडवर्टाइज किया गया था लेकिन वो नज़र नहीं आए। कई फैंस इसी कारण खुश नहीं थे। ब्रॉन ब्रेकर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और इसी कारण उन्हें हर शो में किसी न किसी तरह से बुक करना चाहिए। कई लोगों को उम्मीद थी कि वो Raw में दिखाई देंगे।

रेड ब्रांड के इस हफ्ते के शो से भी ब्रॉन पूरी तरह से गायब थे। यह बेहद निराशाजनक चीज है। ब्रॉन के दोबारा आईसी चैंपियन बनने के बाद उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप थी लेकिन अब यह पूरी तरह से खत्म हो गई है। WWE का उन्हें लगातार दूसरे हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं बनाया जाना समझ के बाहर है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications