WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा शो में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में वर्तमान चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना करते हुए दिखाई दिए। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस हफ्ते Raw में सैगमेंट में दिखाई दिए और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर काफी तंज कसा।इसके अलावा शो का अंत Rk-Bro vs सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस के टैग टीम मैच से हुआ। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला और अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया गया। देखा जाए तो इस हफ्ते Raw का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आए कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE Raw की बुरी बात: यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट की क्लीन हारWWE@WWEWHAT A PHENOMENAL FOREARM!!!@AJStylesOrg#WWERaw7:24 AM · Feb 8, 20221632319WHAT A PHENOMENAL FOREARM!!!@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/3Np0lkrt1dWWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच देखने को मिला और यह यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच था। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला और अंत में स्टाइल्स ने प्रीस्ट को फिनोमेनल फोरऑर्म देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। अब स्टाइल्स को अगले हफ्ते Raw में यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट को दूसरी बार क्लीन हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले प्रीस्ट को केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में हार मिली थी। देखा जाए तो इन हार से प्रीस्ट के मोमेंटम में काफी कमी आई है और यही वजह है कि इस हफ्ते Raw में उन्हें हार के लिए बुक करना गलत फैसला था।