WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं और साथ ही, WWE के अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्ड-अप भी देखने को मिला। इसके अलावा Survivor Series के लिए टीम Raw में जगह बना चुकी विमेंस सुपरस्टार्स के बीच फेटल 5वे मैच देखने को मिला। वहीं, शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच देखने को मिला।इसके अलावा Survivor Series के लिए Raw की मेंस टीम में बदलाव देखने को मिला है और अब इस टीम में डॉमिनिक मिस्टीरियो की जगह बॉबी लैश्ले को शामिल किया जा चुका है। इस वजह से टीम Raw और भी मजबूत हो चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान अच्छी चीज़ों के साथ कुछ बुरी चीज़ें भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: लिव मॉर्गन की बैकी लिंच के खिलाफ चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि Raw की विमेंस टीम में मौजूद सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते के शो के दौरान फेटल 5वे मैच देखने को मिला था। इस मैच में लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, क्वीन जेलिना, कार्मेला और रिया रिप्ली ने हिस्सा लिया था। इस मैच में शामिल इन सभी सुपरस्टार्स से मैच के दौरान बेहतरीन एक्शन देखने को मिला था और अंत में ऐसा लगा कि बियांका ब्लेयर यह मैच जीत जाएंगी। हालांकि, डूड्रॉप ने रिंगसाइड पर आकर बियांका को रिंग से बाहर खींचते हुए उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postइसका फायदा उठाकर लिव मॉर्गन, कार्मेला को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रही थीं। इस जीत के साथ ही लिव, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की अगली चैलैंजर बन चुकी हैं और मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टेयरडाउन भी देखने को मिला था। देखा जाए तो लिव मॉर्गन Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाना डिजर्व करती थीं और ऐसा लग रहा है कि बैकी के साथ उनका फ्यूड बेहतरीन साबित हो सकता है।