#4 अच्छा/बुरा: विचार और प्रार्थना
जब आपके पास एक यूनिवर्सल चैंपियन हो जो आखिरी वक़्त तक भी नहीं आए तो ये समझ लेना चाहिए कि कहानी खराब है। ब्रॉक लैसनर अब भी नहीं आए, लेकिन उनके एडवोकेट ने आकर कुछ अच्छा करने की कोशिश की। उनके प्रोमो के दौरान ज़्यादातर की यही भावना थी।
हालांकि जब सैथ रॉलिंस उनकी तरफ दौड़े और फिर कर्ट एंगल ने आकर 'यू सक' चैंट्स को उनकी तरफ किया तो उससे इस सैगमेंट में मज़ा आया। अब वक़्त आ गया है कि कंपनी एक पार्ट टाइमर को मौका देने की बजाए किसी ऐसे को आगे बढ़ाए जो ना सिर्फ शो, बल्कि उसे फायदा दे। आर्किटेक्ट में वो हुनर है और चूँकि वो एक सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा हैं तो आनेवाले समय में हमें अच्छा एक्शन ही देखने को मिलेगा ये बात तो तय है। हालांकि रैसलमेनिया तक तो हमें पॉल हेमन और उनके क्लाइंट के साथ ही रॉ देखनी होगी।