WWE रॉ (Raw) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में WWE ने काफी अच्छे मैचों और सैगमेंट्स को बुक किया। पिछला एपिसोड रोचक साबित हुआ था और इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि यह एपिसोड भी अच्छा रहेगा। WWE ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। इस एपिसोड की शुरुआत ही बढ़िया तरह से हुई थी। इसके बाद कुछ मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।WWE ने बीच में बढ़िया सिंगल्स और टैग टीम मैचों का आयोजन किया। इसके अलावा WWE ने कुछ रोचक सैगमेंट्स भी बुक किये। ड्राफ्ट के बाद से WWE के रेड ब्रांड में सुधार आया है और यह चीज़ Raw के एपिसोड में साफ तौर पर नजर आई। Raw के एपिसोड्स अब पहले से रोचक और खास साबित हो रहे हैं और WWE को इससे व्यूअरशिप के मामले में जरूर फायदा मिल सकता है।WWE@WWEIT'S LIKE A SCENE OUT OF ROCKY!!!@WWEBigE@FightOwensFight#WWERaw8:25 AM · Nov 2, 2021923149IT'S LIKE A SCENE OUT OF ROCKY!!!@WWEBigE@FightOwensFight#WWERaw https://t.co/VILyK0xfu9Raw का एपिसोड भले ही शानदार रहा हो लेकिन हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को खुश किया वहीं कुछ जगहों पर निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- Raw की अच्छी बात: WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइनWWE@WWE"This contract right here guarantees that you are looking at your NEXT WWE CHAMPION!!!!!!!"Do you agree with @WWERollins?#WWERaw6:29 AM · Nov 2, 2021786176"This contract right here guarantees that you are looking at your NEXT WWE CHAMPION!!!!!!!"Do you agree with @WWERollins?#WWERaw https://t.co/cuZU2guDd4Raw के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट किया और इस दौरान बिग ई ने इंटरफेयर किया। लग रहा था कि Raw में दोनों के बीच मैच होगा लेकिन सैथ ने इससे इनकार कर दिया। केविन ओवेंस सैगमेंट का हिस्सा बने और फिर उनका बिग ई के खिलाफ मैच तय हुआ।बिग ई और केविन ओवेंस का मैच बढ़िया था। अंत में WWE ने अपने टॉप चैंपियन को ताकतवर दिखाया। इस मैच में सैथ रॉलिंस की इंटरफेरेंस हुई और यह सही मायने में एक रोचक चीज़ रही। सैथ और बिग ई की दुश्मनी की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई है। WWE ने अपने फैंस को प्रभावित किया।