WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ठीक साबित हुआ। इस एपिसोड में WWE ने कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। WWE ने मुख्य रूप से क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी पर ध्यान दिया और स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड अच्छा था और इसी वजह से उम्मीद थी कि यह एपिसोड भी बढ़िया होगा लेकिन WWE ने थोड़ा निराश किया। WWE ने इस एपिसोड में King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता के सेमीफाइनल्स का आयोजन किया।WWE@WWE"This isn't a conspiracy or favoritism ... this is JUSTICE SERVED."@BiancaBelairWWE interrupts #WWERaw Women's Champion @MsCharlotteWWE's farewell party with a 🔥🎤.5:38 AM · Oct 19, 20211125244"This isn't a conspiracy or favoritism ... this is JUSTICE SERVED."@BiancaBelairWWE interrupts #WWERaw Women's Champion @MsCharlotteWWE's farewell party with a 🔥🎤. https://t.co/UC9pzLobVzइसके साथ ही एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। WWE ने पीपीवी के पहले अंतिम एपिसोड को अच्छी तरह बुक किया और इसी वजह से यह एपिसोड रोचक साबित हुआ। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर फैंस ने प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का सैगमेंटWWE@WWE"The more you talk about my family ... the more I'm gonna make you suffer. So, say whatever you want."@Goldberg has his sights firmly set on @fightbobby this Thursday at #WWECrownJewel!#WWERaw7:08 AM · Oct 19, 2021482105"The more you talk about my family ... the more I'm gonna make you suffer. So, say whatever you want."@Goldberg has his sights firmly set on @fightbobby this Thursday at #WWECrownJewel!#WWERaw https://t.co/SFTNZuBI0GRaw में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग का एक बढ़िया सैगमेंट देखने को मिला। उनके बीच इंटरव्यू देखने को मिला और दोनों ने एक-दूसरे को लेकर बात की। वो अलग-अलग जगहों पर थे। खैर, उन्होंने अपने इंटरव्यू सैगमेंट द्वारा प्रभावित किया। गोल्डबर्ग ने पहले बताया कि उन्होंने ऑल माइटी को चेतावनी नहीं दी है। उन्होंने लैश्ले के साथ होने वाली चीज़ की भविष्यवाणी की है। हालांकि, लैश्ले ने इसके बाद बढ़िया तरह से जवाब दिया।उन्होंने कहा कि वो गोल्डबर्ग को उनके प्रोमो की वजह से अरेस्ट करा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो दिग्गज की बुरी हालत करना चाहते हैं। इसके बाद लैश्ले ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के बेटे के बारे में बात की और यह चीज़ गोल्डबर्ग को पसंद नहीं आई। अंत में लैश्ले पूरी बात सुने बिना ही उठकर चले गए। उनके इस इंटरव्यू सैगमेंट ने फैंस को Crown Jewel के लिए हाइप कर दिया है।