WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद यह रॉ (Raw) का पहला एपिसोड था और WWE से काफी उम्मीदें थी। WWE ने इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक करते हुए अपने सभी फैंस का ध्यान खींचा। कहा जा सकता है कि यह एपिसोड पिछले कुछ शोज़ से काफी बेहतर था।Raw के एपिसोड की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई थी और अंत में भी अच्छा मैच देखने को मिला। सबसे अच्छी बात यह रही कि Raw के एपिसोड के मध्य में भी WWE ने प्रभावित किया। WWE के पास अब WrestleMania के लिए काफी कम समय बचा है और इसी वजह से वो इस शो के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ा रहे हैं।WWE@WWEWho has a cowboy hat, the #WWETitle and is coming to #SmackDown this Friday?@BrockLesnar!6:44 AM · Feb 22, 20221640287Who has a cowboy hat, the #WWETitle and is coming to #SmackDown this Friday?@BrockLesnar! https://t.co/0JGnqaLbgEकहा जा सकता है कि यह एपिसोड जबरदस्त रहा। हर एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का प्रोमो वॉरWWE@WWE#CowboyBrock being wholesome. You love to see it.@BrockLesnar#WWERaw6:37 AM · Feb 22, 20227665975#CowboyBrock being wholesome. You love to see it.@BrockLesnar#WWERaw https://t.co/1SlGoUvpPPब्रॉक लैसनर पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी जबरदस्त माइक स्किल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं और इस हफ्ते उनका सामना पॉल हेमन से देखने को मिला। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने प्रोमो कट करते हुए एक-दूसरे के बारे में बात की। दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार सैगमेंट के साथ Raw की शुरुआत की। उनके इस सैगमेंट से फैंस शो के लिए उत्साहित हो गए।WWE ने यहां मुख्य रूप से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania में होने वाले मैच को हाइप किया। इसके अलावा SmackDown के एपिसोड में लैसनर और रेंस के कंफ्रंटेशन का ऐलान भी देखने को मिला। ब्रॉक ने अपने पूर्व साथी की बेइज्जती की। ब्रॉक और पॉल पहले साथ नजर आते थे और अब उन्हें आमने-सामने बहस करते हुए देखना काफी रोचक चीज़ है।