WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। यह डे 1 (Day 1) के सफल समापन के बाद Raw का पहला एपिसोड था और WWE पर इसे अच्छा बनाने का दबाव था। उन्होंने सही मायने में बढ़िया काम किया। Raw में कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू हुई।साथ ही कुछ सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रही। Raw की शुरुआत ब्रॉक लैसनर ने की थी और अंत में एक शानदार फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। WWE ने 2022 का Raw का पहला एपिसोड सही मायने में रोचक बनाया है और इसी वजह से अब सभी की उम्मीद आने वाले एपिसोड्स से बढ़ गई है।WWE@WWEHappy days are here again!@BrockLesnar@HeymanHustle#WWERaw6:49 AM · Jan 4, 20223476508Happy days are here again!@BrockLesnar@HeymanHustle#WWERaw https://t.co/JAdoTk83E7हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों से फैंस काफी खुश थे वहीं कुछ मौकों पर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw में अच्छी बात: बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच तय होनाWWE@WWEIT'S FINALLY HAPPENING!@BrockLesnar vs. @fightbobby FOR THE FIRST TIME EVER at the #RoyalRumble!#WWEChampionship#WWERaw9:27 AM · Jan 4, 202291231641IT'S FINALLY HAPPENING!@BrockLesnar vs. @fightbobby FOR THE FIRST TIME EVER at the #RoyalRumble!#WWEChampionship#WWERaw https://t.co/uANPFStSpKबॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते थे और अब जाकर दोनों दिग्गजों के बीच एक सिंगल्स मैच का ऐलान हो गया है। मेन इवेंट में बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले आमने-सामने आए थे। इस मैच के विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ Royal Rumble में मैच मिलता। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच को अच्छा बनाने की कोशिश की।अंत में बॉबी लैश्ले ने प्रभावित किया। उन्होंने केविन ओवेंस पर स्पीयर लगाया और पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इसी के बाद बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच आधिकारिक रूप से मैच तय हो गया है। Royal Rumble में दोनों दिग्गजों का ड्रीम मैच आखिर देखने को मिलेगा। इसी वजह से ढेरों फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। WWE ने Raw में इस मैच को बुक करते हुए फैंस को प्रभावित किया।