WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिला था और इसी वजह से शो सभी के बीच चर्चा का विषय रहा। दोनों ही ब्रांड्स को कुछ नए सुपरस्टार्स मिले और काफी सारे रेसलर्स अपने पुराने ब्रांड में बने रहे। ड्राफ्ट के अलावा WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक किये थे।Crown Jewel के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया और कुछ मैचों का ऐलान भी देखने को मिला। WWE ने Raw के पिछले कुछ एपिसोड्स में शानदार बुक करके फैंस को खुश होने का मौका दिया था और इसी वजह से सभी उम्मीद कर रहे थे कि यह एपिसोड भी शानदार रहेगा। WWE ने अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया।WWE@WWE.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw7:37 AM · Oct 5, 2021972178.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw https://t.co/TICEoINKMoRaw का एपिसोड जरूर देखने लायक रहा है लेकिन हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को चौंकाया वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: गोल्डबर्ग की वापसी और बड़े मैच का ऐलान होनाWWE@WWENice try, guys.@Goldberg#WWERaw7:40 AM · Oct 5, 2021650132Nice try, guys.@Goldberg#WWERaw https://t.co/vwslVRUQzaRaw के एपिसोड में गोल्डबर्ग की वापसी देखने को मिली। फैंस द्वारा उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन मिला। उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और फिर बॉबी लैश्ले भी वहां आए। दोनों दिग्गजों के बीच बहस देखने को मिली और उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की। इसके बाद उनके बीच Crown Jewel के लिए नो होल्ड्स बार्ड मैच बुक किया गया।बॉबी लैश्ले ने माइंड गेम्स खेलने की कोशिश की और गोल्डबर्ग का ध्यान भटकाया। इस दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने पीछे से आकर दिग्गज पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने हर्ट बिजनेस के सदस्यों की बुरी हालत कर दी। WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को काफी शानदार तरह से आगे बढ़ाया और उनके बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच भी तय कर दिया।