WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने सही मायने में पिछले हफ्ते से बेहतर प्रदर्शन किया। इस एपिसोड को सबसे शानदार नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसने निराश भी नहीं किया है। Raw की शुरुआत एक धमाकेदार मुकाबले से हुई थी और अंत में भी कई खास पल देखने को मिले थे। इसके अलावा बीच में भी कुछ अच्छे मुकाबले बुक किये गए थे।इसके साथ ही तीन बड़े मैचों का ऐलान भी देखने को मिल गया। इसी ने मुख्य रूप से एपिसोड को खास और यादगार बनाने में मदद की। WWE ने पिछले हफ्ते से सुधार किया है और इसी वजह से अब व्यूअरशिप में भी उन्हें फायदा मिलना चाहिए। इससे WWE अपने शोज़ को और अच्छा बनाने की कोशिश करेगा।NO WAY!!!@fightbobby looks to take out @TheGiantOmos!#WWERaw pic.twitter.com/hpUw66G9rA— WWE (@WWE) September 7, 2021हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों में प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसको को जरूर ही निशाना का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अंतिम एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच तय होनाThis #WWEChampionship Match @RandyOrton is proposing?@The305MVP wants it to happen at #ExtremeRules!#WWERaw pic.twitter.com/VrSEm0CuNR— WWE (@WWE) September 7, 2021Raw के एपिसोड की शुरुआत में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और रिडल के सैगमेंट में बॉबी लैश्ले और MVP की इंटरफेरेंस हुई थी। इस दौरान रैंडी ने लैश्ले को WWE टाइटल के लिए चुनौती दे दी और उन्होंने इसे स्वीकारा। साथ ही लैश्ले ने कहा कि वो Raw टैग टीम टाइटल्स जीतकर डबल चैंपियन बनना चाहते हैं।दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच WWE टाइटल के लिए मैच देखने को मिलेगा। लैश्ले और ऑर्टन काफी समय से Raw को अपने दम पर चला रहे हैं और अब उन्हें आमने-सामने देखना काफी रोचक रहेगा। इन दोनों के बीच मैच बुक करके जरूर ही WWE ने अपने प्रशंसकों को प्रभावित किया है। उनकी स्टोरीलाइन भी काफी ज्यादा खास रह सकती है।