Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 में होने जा रहे मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ आए थे। बता दें, ब्रॉक लैसनर के बुलाने के बावजूद भी बॉबी लैश्ले रिंग में नहीं आए थे। View this post on Instagram Instagram Postइस वजह से बीस्ट ने खुद बॉबी लैश्ले के पास जाने का फैसला किया और उन्होंने उनके रास्ते में आने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स का बुरा हाल कर दिया। हालांकि, जब ब्रॉक लैसनर रैंप पर मौजूद बॉबी लैश्ले के पास पहुंचे तो उन्होंने ब्रॉक लैसनर को उठाकर पटक दिया। यही नहीं, बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक को स्पीयर देते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। जल्द ही, बॉबी लैश्ले ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Elimination Chamber के लिए मैच को ऑफिशियल कर दिया था। अब इस सैगमेंट को लेकर ट्विटर पर फैंस से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले द्वारा ब्रॉक लैसनर पर किए गए खतरनाक हमले के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाK1ng@Ch4osK1ng_@WWE @fightbobby @BrockLesnar That segment went crazy I love this feud3@WWE @fightbobby @BrockLesnar That segment went crazy I love this feud(यह सैगमेंट शानदार था। मुझे यह फिउड पसंद है।)Jack Selman@JackSelman1@WWE @fightbobby @BrockLesnar Lashley just flipped Lesnar over like a stack of potatoes! MY GOD!!@WWE @fightbobby @BrockLesnar Lashley just flipped Lesnar over like a stack of potatoes! MY GOD!!(लैश्ले ने आसानी से लैसनर को उठाकर पटक दिया। विश्वास नहीं होता।)EVAN💦🐐🩸🗡💸💯TOP 8.4%@daonlygame@WWE @fightbobby @BrockLesnar THATS WHY HES THE MF ALMIGHTY @HeymanHustle THIS IS THE ONE THATS GONE TAKE @WWERomanReigns TITLES@WWE @fightbobby @BrockLesnar THATS WHY HES THE MF ALMIGHTY @HeymanHustle THIS IS THE ONE THATS GONE TAKE @WWERomanReigns TITLES(इसलिए वो अलमाइटी हैं। वो रोमन रेंस से टाइटल्स हासिल करेंगे।)[CO] Matt Epic Gamer 🎮@Matthew22596990@WWE What a spear 1@WWE What a spear 😱(क्या स्पीयर थी।)The Winner of Arguments@brewersravens11@WWE @fightbobby @BrockLesnar Bobby was so over and now ther are making him into a loser hiding heel 🤣🤣🤣@WWE @fightbobby @BrockLesnar Bobby was so over and now ther are making him into a loser hiding heel 🤣🤣🤣(बॉबी कितने लोकप्रिय थे और अब वो उन्हें डरपोक हील बना रहे हैं।)Ethan@EthanTSantos@WWE @fightbobby @BrockLesnar Bobby slowly becoming a heel again! Let’s go! Can’t wait to see the Hurt business back!191@WWE @fightbobby @BrockLesnar Bobby slowly becoming a heel again! Let’s go! Can’t wait to see the Hurt business back! https://t.co/JbYZJOdoPJ(बॉबी लैश्ले धीरे-धीरे हील बन रहे हैं। हर्ट बिजनेस की वापसी का इंतजार नहीं कर सकता।)💜Laine_Marie💜@Delightful_Ghou@WWE @fightbobby @BrockLesnar I would just like to say that Bobby is still scared of Brock because he didn't have the balls to get into ring and only signed the contract when Brock couldn't hurt. I call cowardly on this Bobby who@WWE @fightbobby @BrockLesnar I would just like to say that Bobby is still scared of Brock because he didn't have the balls to get into ring and only signed the contract when Brock couldn't hurt. I call cowardly on this Bobby who(मैं अभी भी कहूंगा कि बॉबी को ब्रॉक से डर लगता है क्योंकि जब ब्रॉक रिंग में थे तो बॉबी को उनके पास जाकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की हिम्मत नहीं हुई।James moore@danielmoore1975@WWE @fightbobby @BrockLesnar Let’s hope it lives up to its billing at the chamber!@WWE @fightbobby @BrockLesnar Let’s hope it lives up to its billing at the chamber!(उम्मीद है कि Elimination Chamber में यह मैच उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा।)यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw में हुए इस सैगमेंट ने Elimination Chamber 2023 में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किसकी जीत हो पाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।