WWE Raw में दिग्गजों के बीच ब्रॉल में मची जबरदस्त अफरा-तफरी, बीच-बचाव करने आया ऑफिशियल स्पीयर से हुआ धराशाई

Ujjaval
WWE Raw में दिग्गजों के बीच ब्रॉल हुआ
WWE Raw में दिग्गजों के बीच ब्रॉल हुआ

Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच वो लड़ते हुए नज़र आए और उन्हें रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आना पड़ा। आपको बता दें कि अगले हफ्ते दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच होगा। इसी वजह से Raw में अफरा-तफरी मची।

WWE Raw में दिग्गजों के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल

सैथ रॉलिंस ने प्रोमो की शुरुआत करते हुए फैंस का स्वागत किया। उन्होंने फैंस को बताया कि अगले हफ्ते उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच तय हो गया है। इस मैच के विजेता को भविष्य में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। सैथ ने बताया कि वो बॉबी लैश्ले को लेकर कई बातें बोलना चाहते हैं।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यह भी कहा कि लैश्ले यहां नहीं आए हैं और इसी वजह से मजा नहीं आएगा। फैंस उनका सॉन्ग गाने लगे और बॉबी लैश्ले ने एंट्री की। उन्होंने सैथ को कहने के लिए कहा और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की। सैथ ने दावा किया कि बॉबी लैश्ले असल में द बीस्ट से डरते हैं।

साथ ही रॉलिंस ने दावा किया कि ब्रॉक, बॉबी से साइज में बड़े और ज्यादा ताकतवर हैं। बॉबी ने सैथ को रुकने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने। सैथ ने कहा कि ब्रॉक ने बॉबी से ज्यादा टाइटल जीते हैं और लैश्ले, लैसनर की तरह शानदार करियर चाहते थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

बॉबी लैश्ले ने उनका जैकेट पकड़ लिया और उन्हें चुप होने के लिए कहा। लैश्ले ने कहा कि सैथ को उनके बीच होने वाले मैच और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के बारे में बात करना चाहिए। सैथ रॉलिंस यहां नहीं रुके और उन्होंने वापस बात करना शुरू किया। इसी कारण बॉबी ने पूर्व Money in the Bank विजेता पर हमला कर दिया।

सैथ ने पलटवार किया और रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ। उनके इस तगड़े ब्रॉल को रोकने के लिए ऑफिशियल्स और रेफरी आए। ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग करने की कोशिश की लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली। अंत में बॉबी लैश्ले ने सैथ की जगह गलती से WWE ऑफिशियल पेटी विलियम्स पर स्पीयर लगा दिया। उन्होंने विलियम्स को घायल कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now