"WrestleMania 38 में Roman Reigns को सुपलेक्स और F-5 की सवारी कराऊंगा"-WWE चैंपियन Brock Lesnar का बड़ा बयान

WWE WrestleMania 38 में होगा धमाकेदार मुकाबला
WWE WrestleMania 38 में होगा धमाकेदार मुकाबला

WWE WrestleMania 38 से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड शानदार रहा। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस शो की शुरूआत की। लैसनर का स्वागत फैंस ने खास अंदाज में किया। लैसनर ने भी एरीना में बैठे फैंस को शुक्रिया किया। लैसनर काफी खुश इस दौरान लग रहे थे। इसके बाद लैसनर ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर शानदार प्रोमो दिया।

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 38 में अपनी जीत का किया दावा

WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच धमाकेदार टाइटल vs टाइटल मैच होगा। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। WWE ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। रोमन रेंस और लैसनर ने भी काफी अच्छा काम किया। इस हफ्ते Raw के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को शेड्यूल किया गया था। WWE ने पहले ही इस चीज़ का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था।

फैंस को लैसनर और रोमन रेंस के बीच एक्शन देखने को नहीं मिला। लैसनर ने अपने प्रोमो से सभी का दिल जीत लिया। लैसनर ने कहा कि वो WrestleMania में इस बार रोमन रेंस को सुपलेक्स और F-5 की सवारी कराएंगे। लैसनर ने इसके बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोमन रेंस को हराकर मैं नया यूनिफाइड चैंपियन बनूंगा। लैसनर ने अपनी जीत का पूरा दावा इस बार कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि लैसनर ने रोमन रेंस को हराने के लिए खास प्लान तैयार किया है।

#SuplexCity ✔️Beast of Broadway ✔️Carnival ✔️Go for a ride on the F-5 ✔️#WWEChampion @BrockLesnar has big plans for @WWERomanReigns' travel schedule for #WrestleMania Sunday!#WWERaw https://t.co/NwPdyp3sE4

वैसे ऐसा लगा कि इस सैगमेंट में रोमन रेंस की भी एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर ने अपनी जीत की हुंकार भरी और इसके बाद वो चले गए। हालांकि फैंस ने इस दौरान लैसनर को जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। WrestleMania 38 में इस बार किसकी जीत होगी ये देखने वाली बात होगी। कौन WWE का नया यूनिफाइड चैंपियन बनेगा ये देखने वाली बात होगी। कुछ भी हो लेकिन इस मैच में फैंस को काफी मजा आएगा। WWE द्वारा इस मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment