Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते रॉ (Raw) में समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ होने जा रहे मैच को हाइप करने के लिए मौजूद थे। ब्रॉक लैसनर के इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स भी दिखाई दिए और जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।
कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर पर डाइव लगाकर इस ब्रॉल की शुरूआत की थी। वहीं, बीस्ट ने कोडी रोड्स को F5 देकर ब्रॉल का अंत कर दिया था। WWE Raw में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए इस धमाकेदार सैगमेंट के बाद अब ट्विटर पर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
WWE Raw में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच हुए ब्रॉल के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(आपने स्टिपुलेशन के बारे में हमसे झूठ कहा। मैं अब आप पर भरोसा नहीं कर सकता हूं।)
(वो हर हफ्ते फाइट करते हैं और मुझे अभी भी नहीं पता है कि ब्रॉक क्यों कोडी पर गुस्सा हैं।)
(स्टिपुलेशन कहां है? ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स को लास्ट मैन स्टैंडिंग या Extreme Rules जैसा कोई मैच बनाइए।)
(आपको इस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ना चाहिए। यह तीसरा मैच है। यह मूर्खता होगी अगर ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर नॉर्मल मैच देखने को मिलता है।)
(यह WWE इतिहास का सबसे बेकार फिउड है। बिना स्टोरी के 4 महीने लंबा फिउड। पिछले 4 महीनों में जीरो स्टोरीटेलिंग देखने को मिली है।)
(आई क्विट मैच काफी शानदार हो सकता है। इन दोनों में से कोई भी क्विट नहीं करना चाहेगा।)
(मैं अभी भी हैरान हूं कि हमें उनके मैच के लिए अभी तक स्टिपुलेशन नहीं मिला है।)
(मुझे ब्रॉक पसंद हैं लेकिन यह पक्का है कि कोडी जीतेंगे। क्योंकि ब्रॉक इन दिनों दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोडी को इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन यह उनकी स्टोरी में मदद करेगा।)
WWE फैंस SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) नहीं जोड़े जाने से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE अंतिम समय में इस मैच में स्टिपुलेशन जोड़कर फैंस को सरप्राइज देती है या नहीं।