Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते रॉ (Raw) में समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ होने जा रहे मैच को हाइप करने के लिए मौजूद थे। ब्रॉक लैसनर के इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स भी दिखाई दिए और जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर पर डाइव लगाकर इस ब्रॉल की शुरूआत की थी। वहीं, बीस्ट ने कोडी रोड्स को F5 देकर ब्रॉल का अंत कर दिया था। WWE Raw में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए इस धमाकेदार सैगमेंट के बाद अब ट्विटर पर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।WWE Raw में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच हुए ब्रॉल के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़Twister@Twister32733092@WWE @CodyRhodes You lied to us about the stipulation. I cant trust you anymore.17@WWE @CodyRhodes You lied to us about the stipulation. I cant trust you anymore.(आपने स्टिपुलेशन के बारे में हमसे झूठ कहा। मैं अब आप पर भरोसा नहीं कर सकता हूं।)D’Courtland Christian (DC)@Dcrealspill@WWE @CodyRhodes They have fought every week and I’m still not sure why Brock is mad 🤣🤣🤣71@WWE @CodyRhodes They have fought every week and I’m still not sure why Brock is mad 🤣🤣🤣(वो हर हफ्ते फाइट करते हैं और मुझे अभी भी नहीं पता है कि ब्रॉक क्यों कोडी पर गुस्सा हैं।)Keeping It 💯@retrokid562@WWE @CodyRhodes Where is the stipulations? Make it a Last Man Standing or Extreme Rules match...something.@WWE @CodyRhodes Where is the stipulations? Make it a Last Man Standing or Extreme Rules match...something.(स्टिपुलेशन कहां है? ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स को लास्ट मैन स्टैंडिंग या Extreme Rules जैसा कोई मैच बनाइए।)Jake Rosenberg@jacobrosenrosen@WWE @CodyRhodes You guys better have a stipulation for this match! It’s the 3rd match. I mean come on!!! It will be STUPID if it’s just a normal match. PLEASE2@WWE @CodyRhodes You guys better have a stipulation for this match! It’s the 3rd match. I mean come on!!! It will be STUPID if it’s just a normal match. PLEASE(आपको इस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ना चाहिए। यह तीसरा मैच है। यह मूर्खता होगी अगर ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर नॉर्मल मैच देखने को मिलता है।)bob marley@BobMarmly@WWE @CodyRhodes BY FAR the WORST FEUD in WWE HISTORY..... a 4 month long feud with NO STORY LITTERALLY ZERO storytelling for over 4 NONTHS pic.twitter.com/5hxIADlQYW@WWE @CodyRhodes BY FAR the WORST FEUD in WWE HISTORY..... a 4 month long feud with NO STORY LITTERALLY ZERO storytelling for over 4 NONTHS pic.twitter.com/5hxIADlQYW(यह WWE इतिहास का सबसे बेकार फिउड है। बिना स्टोरी के 4 महीने लंबा फिउड। पिछले 4 महीनों में जीरो स्टोरीटेलिंग देखने को मिली है।)Annoyed Lesnar 😡👊@AnnoyedLesnar@WWE @CodyRhodes A I quit match would go so hard…. Neither would want to quit@WWE @CodyRhodes A I quit match would go so hard…. Neither would want to quit(आई क्विट मैच काफी शानदार हो सकता है। इन दोनों में से कोई भी क्विट नहीं करना चाहेगा।)Anthony S@StraderZane@WWE @CodyRhodes Still shocked that we haven't gotten a situation for their match@WWE @CodyRhodes Still shocked that we haven't gotten a situation for their match(मैं अभी भी हैरान हूं कि हमें उनके मैच के लिए अभी तक स्टिपुलेशन नहीं मिला है।)Miss Winx@Tattooed_Nun@WWE @CodyRhodes Love Brock but it's obvious Cody gonna win. Cuz all Brock does these days is put people over, Cody doesn't need it, but it helps with his story@WWE @CodyRhodes Love Brock but it's obvious Cody gonna win. Cuz all Brock does these days is put people over, Cody doesn't need it, but it helps with his story(मुझे ब्रॉक पसंद हैं लेकिन यह पक्का है कि कोडी जीतेंगे। क्योंकि ब्रॉक इन दिनों दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोडी को इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन यह उनकी स्टोरी में मदद करेगा।)WWE फैंस SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) नहीं जोड़े जाने से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE अंतिम समय में इस मैच में स्टिपुलेशन जोड़कर फैंस को सरप्राइज देती है या नहीं।