Brock Lesnar: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का जलवा देखने को मिला और इस बीच उनके सबसे बड़े दुश्मन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को द बीस्ट की बेइज्जती करना काफी ज्यादा भारी पड़ा। लैसनर ने द ऑलमाइटी को दो जबरदस्त F5 देते हुए रिंग में धराशाई कर दिया। WWE@WWEF-5! F-5! F-5!@BrockLesnar takes down The All Mighty @fightbobby on #WWERaw!2596443F-5! F-5! F-5!@BrockLesnar takes down The All Mighty @fightbobby on #WWERaw! https://t.co/8DdKZPk95yWWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बीस्ट इस हफ्ते Raw में वापसी करेंगे और बीस्ट ने रिंग में एंट्री करने के बाद ज्यादा समय नहीं बर्बाद किया और सीधे लैश्ले की ही बात की। बॉबी लैश्ले को लेकर ब्रॉक लैसनर ने कहा कि Royal Rumble में लैश्ले ने उन्हें एलिमिनेट किया और वो पूरे हफ्ते सिर्फ उनके बारे में ही सोच रहे थे। बीस्ट ने कहा कि वो बदला लेना चाहते हैं और उन्होंने अपनी 5 डॉलर की जैकेट में से एक कॉन्ट्रैक्ट निकाला, जिसमें Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच होगा। पूर्व WWE चैंपियन ने फिर ऑल-माइटी को रिंग में बुलाया। लैश्ले ने रिंग में आने के बाद सीधे ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती करना शुरू कर दिया। लैश्ले ने कहा कि Royal Rumble 2022 में उन्होंने बीस्ट को पिन किया और इसके बाद जो दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ उसमें जीत भले ही लैसनर की हुई, लेकिन बीस्ट की हालत उन्होंने ही खराब की थी। लैश्ले ने फिर इस साल हुए रंबल मैच का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने ब्रॉक को एलिमिनेट किया था।WWE on FOX@WWEonFOXLashley wants to think over @BrockLesnar's #WWEChamber challenge... @fightbobby #WWERaw27744Lashley wants to think over @BrockLesnar's #WWEChamber challenge... 👀@fightbobby #WWERaw https://t.co/BKra8PkRtuइसके बाद बॉबी ने कहा कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट को उनके एजेंट, मैनेजर और वकील को दिखाएंगे। बाद में वो इसके ऊपर फैसला लेंगे और फिर वो रिंग से जाने लगे। हालांकि ब्रॉक को गुस्सा दिलाने के लिए यह एक्शन काफी था। लैसनर ने लैश्ले पर जबरदस्त F5 लगाया और फिर कॉन्ट्रैक्ट उनके ऊपर फेंक दिया। वो जब वापस जाने लगे तो क्राउड ने 'one more time' चैंट करना शुरू कर दिया और फिर बीस्ट ने एक और F5 देते हुए लैश्ले को धराशाई कर दिया। Brock Lesnar ने WWE में अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ लड़ा था?WWE में ब्रॉक लैसनर का आखिरी सिंगल्स मुकाबला Crown Jewel 2022 में हुआ था, जहां उनका सामना बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ था। इस मैच में भले ही जीत लैसनर की हुई थी, लेकिन जो हाल बॉबी लैश्ले ने मैच से पहले और बाद में बीस्ट का किया वो देखने लायक था। लैसनर की नज़र इस समय लैश्ले से बदला लेने पर होगी और देखना होगा कि आखिर कब WWE इस खतरनाक मैच को ऑफिशियल करता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।