WWE Raw में Brock Lesnar ने वापसी और Cody Rhodes के साथ ब्रॉल के जरिए बटोरी वाहवाही, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स

Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते आखिरकार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली। बता दें, जब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने प्रोमो देने के लिए एरीना में एंट्री की तो उसी वक्त ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। इसके बाद कोडी रोड्स ने भी काउंटर अटैक कर दिया था और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था।

अंत में, कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर के F5 मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें कोडी कटर देते हुए पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद कोडी रोड्स का इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान कोडी ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। WWE Raw में ब्रॉक लैसनर को वापसी और कोडी रोड्स के साथ हुए ब्रॉल के बाद अब उन्हें ट्विटर पर फैंस से वाहवाही मिल रही है।

WWE Raw में Brock Lesnar की वापसी और Cody Rhodes के साथ हुए ब्रॉल के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी जोरदार प्रतिक्रियाएं

(ब्रॉक, कोडी को स्टार के रूप में पेश करने में मदद कर रहे हैं। वो कोडी रोड्स के मूव्स को चैम्प की तरह बेहतरीन दिखा रहे हैं।)

(ब्रॉक लैसनर का सरप्राइज एंट्रेंस देखकर अच्छा लगता है।)

(ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर साबित किया कि वो शायद इतिहास के महानतम सेलर हैं। उन्होंने कोडी कटर मूव को परफेक्ट तरीके से सेल किया।)

(इसका मतलब है कि SummerSlam में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच देखने को मिलने वाला है। यह बुरा नहीं है।)

(इस पूरे फिउड के दौरान ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स एक-दूसरे से फाइट करते रहे हैं। उन्होंने एक बार भी स्पष्ट नहीं किया कि ब्रॉक क्यों कोडी से नफरत करते हैं।)

(आप बता सकते हैं कि ब्रॉक को कोडी के साथ काम करना पसंद हैं, वो उनके लिए खुद को चोट पहुंचाने को तैयार रहते हैं।)

(मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर हालिया समय में ज्यादा डोमिनेंट नहीं दिखाई दिए हैं। यह एक बार फिर बताने की जरूरत है कि ब्रॉक लैसनर कितने खतरनाक हैं।)

(मैंने यह कभी भी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन हम लोगों को कोडी और ब्रॉक एक-दूसरे के साथ फिउड करते हुए दिखाई देंगे।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now