WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की रॉ में वापसी का एलान कर दिया गया है। रॉयल रंबल से पहले होने वाली रॉ के वेन्यू ने ट्विटर पर बताया कि गो-होम एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नजर आने वाले हैं। द बीस्ट के साथ उनके एडवोकेट पॉल हेमन भी आएंगे।OKC - we’re getting an early Christmas present! @BrockLesnar returns to Monday Night RAW in Oklahoma City on January 21! You can still get your tickets at https://t.co/wvCEF94e8w pic.twitter.com/dXIcR0AQIS— Chesapeake Arena (@ChesapeakeArena) December 21, 2018एरीना की वेबसाइट ने 21 जनवरी (भारत में 22 जनवरी) को होने वाली रॉ के लिए कुछ मैचों की घोषणा पहले से की है। रिपोर्ट के अनुसार, रॉ में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के अलावा बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी मैच होगा। इसके अलावा शो में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी और बॉबी लैश्ले को भी एडवर्टाइज़ किया जाएगा। WWE द्वारा आखिरी समय पर इन मैचों में बदलाव किया जा सकता है।WWE में आखिरी बार ब्रॉक लैसनर टीवी पर सर्वाइवर सीरीज में दिखे थे, जहां उनका सामना डेनियल ब्रायन के साथ हुआ था। चैंपियन Vs चैंपियन मैच में लैसनर को डेनियल ब्रायन से कड़ी टक्कर मिली थी। ब्रॉक लैसनर 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले WWE रैसलर हैं। लैसनर ने इसी साल सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 22 अक्टूबर को रोमन रेंस द्वारा टाइटल छोड़ने की वजह से चैंपियनशिप वेकेंट हो गई थी।ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ना था। खास बात ये है कि ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल भी केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रॉयल रंबल में चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। अब इस बार भी लैसनर को स्ट्रोमैन के विरुद्ध उतरना पड़ेगा। स्ट्रोमैन का जितनी बार भी ब्रॉक लैसनर के साथ सामना हुआ है, उसमें उन्हें सिर्फ हार ही नसीब हुई है।माना जा रहा है कि साल 2019 में ब्रॉक लैसनर की UFC में वापसी होने जा रही है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर टाइटल हार जाएं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।Get WWE News in Hindi Here