Brock Lesnar: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने आकर जबरदस्त बवाल मचाया। उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को उनके परिवार के सामने खूब पीटा और उनकी हालत खराब कर दी। उन्होंने कोडी का एक बार फिर लगभग हाथ तोड़ दिया है। WWE@WWE"The Beast" @BrockLesnar just wrecked @CodyRhodes right in front of The American Nightmare's mom on #WWERaw!1219297"The Beast" @BrockLesnar just wrecked @CodyRhodes right in front of The American Nightmare's mom on #WWERaw! https://t.co/6ZYEcGD75Sदरअसल कोडी रोड्स ने पिछले हफ्ते SummerSlam 2023 में मैच के लिए लैसनर को चुनौती पेश की थी। कोडी ने कहा था कि अगले हफ्ते लैसनर आएंगे। इस बार शो की शुरूआत कोडी रोड्स ने की। होम क्राउड ने उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया। कोडी ने कहा हमें किसी भी चीज़ के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। हम सिर्फ ब्रॉक लैसनर के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लैसनर को रिंग में आकर SummerSlam के लिए मिले चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए।कोडी ने लैसनर को बुलाया लेकिन वो नहीं आए। कोडी ने कहा कि लैसनर हमेशा की तरह लेट ही होंगे। उन्होंने कहा कि वो लैसनर का इंतजार करते रहेंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी मां के बारे में कुछ शब्द कहे। वो भी एरीना में मौजूद थीं। उन्होंने अंत में लैसनर को लेकर कहा कि दो ही शब्द बोल सकता हूं, 'मुश्किल समय!'।कोडी ने रिंगसाइड में अपने परिवार को गले लगाया। कुछ देर बाद लैसनर का एंट्रेंस म्यूजिक बजा। कोडी रैंप की तरफ चले गए। हालांकि लैसनर नहीं आए। दोबारा लैसनर का म्यूजिक बजा, वो तब भी बाहर नहीं आए। कोडी बैकस्टेज चले गए। अचानक लैसनर की एंट्री हुई और वो कोडी को पीट-पीटकर रिंगसाइड में ले आए। उन्होंने वहां पर रोड्स को जबरदस्त एफ-5 लगाया और फिर से किमुरा लॉक लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। रिंग के अंदर भी लैसनर ने कोडी को किमुरा लॉक लगाया। कोडी दर्द से कराह रहे थे। लैसनर ने अंत में कोडी द्वारा दी गई मैच की चुनौती को भी स्वीकार किया और वहां से चले गए। WWE Raw में Brock Lesnar का खतरनाक गुस्साब्रॉक इस बार बहुत गुस्से में नज़र आए। कोडी की हालत उन्होंने खराब कर दी। शायद इस बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। अब आगे इनकी राइवलरी में बहुत मजा फैंस को आएगा। कोडी फिर से टूटे हुए हाथ के साथ नज़र आ सकते हैं। WWE@WWEIn a heartfelt moment, @CodyRhodes gets brought to tears seeing his mom in the front row on #WWERaw.2520424In a heartfelt moment, @CodyRhodes gets brought to tears seeing his mom in the front row on #WWERaw. https://t.co/BuK7ijXBLZ