Cody Rhodes: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में प्रोमो देते हुए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की जमकर बेइज्जती की थी। इसके अलावा उन्होंने कोडी की मां को भी कड़ा संदेश दिया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) के रेसलमेनिया (WrestleMania) प्रतिद्वंदी ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में प्रोमो देते हुए रॉक की धज्जियां उड़ाई और उन्हें ट्राइबल चीफ का पिछलग्गू बताया।अमेरिकन नाईटमेयर ने Raw में WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का जिक्र करने के बाद द रॉक पर फोकस किया। कोडी ने रॉक के हील टर्न लेने का जिक्र करते हुए कहा कि वो हील नहीं बल्कि बेकार इंसान हैं। रोड्स ने पिछले हफ्ते पीपल्स चैंपियन द्वारा उनके रोने का मजाक उड़ाने का भी जिक्र किया और कहा कि दिग्गज भी वापसी के बाद से रो ही रहे हैं। Royal Rumble विजेता ने द रॉक को काफी भला-बुरा कहा और जल्द ही, उनकी मां के बारे में बात की । View this post on Instagram Instagram Postबेबीफेस सुपरस्टार ने पीपल्स चैंपियन की मां की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा इंसान बताया। साथ ही, अमेरिकन नाईटमेयर ने खुलासा किया कि द रॉक की मां ने उन्हें एक लाइव इवेंट में केविन ओवेंस को चॉप लगाने में मदद की थी। इसके अलावा कोडी रोड्स ने कहा कि उनकी मां को रॉक से डर नहीं लगता है और वो एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर रह चुकी हैं। यही नहीं, बेबीफेस सुपरस्टार ने द ग्रेट वन को याद दिलाया कि उन्होंने सालों से मैच नहीं लड़ा है और वो WrestleMania में फाइनल बॉस नहीं बल्कि रोमन रेंस के साइडकिक (पिछलग्गू) होंगे।WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने प्रोमो देने के अलावा क्या किया? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत जे उसो के सैगमेंट के साथ हुई। जल्द ही, जे के बुलाने के बाद जिमी उसो और सोलो सिकोआ रिंग में आ गए। इसके बाद मेन इवेंट जे ने अपने भाइयों पर अटैक करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी। हालांकि, इस ब्रॉल के दौरान जिमी & सोलो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर पर भारी पड़े।जल्द ही, कोडी रोड्स ने एरीना में एंट्री करने के बाद ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद जे उसो और सैथ रॉलिंस बैकस्टेज अलग-अलग सैगमेंट्स में कोडी के इस हफ्ते SmackDown में अकेले जाने को लेकर उनसे बात करते हुए दिखाई दिए।