WWE Raw को इस बार तगड़ा झटका लगा है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.387 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 25.63 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.865 मिलियन रही थी। ये खबर सुनकर जरूर सभी को बुरा लगा होगा।
WWE Raw की व्यूअरशिप में इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली
रेड ब्रांड का एपिसोड इस बार अच्छा रहा था। कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले लेकिन व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.376 मिलियन रही थी। दूसरे घंटे में व्यूअरशिप में थोड़ा बढ़ोत्तरी देखने को मिली। दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.449 मिलियन रही। तीसरे घंटे का हाल हमेशा की तरह बुरा रहा और व्यूअरशिप 1.337 मिलियन ही रही।
रेड ब्रांड के शो में इस बार काफी कुछ देखने को मिला। WWE Elimination Chamber को लेकर बिल्डअप देखने मिला। ब्रॉक लैसनर इस बार नजर नहीं आए लेकिन उनकी बेइज्जती बहुत हुई। बॉबी लैश्ले और MVP ने लैसनर के ऊपर जमकर निशाना साधा। लैसनर की अगले हफ्ते वापसी भी होगी और वो इसका बदला जरूर लेंगे।
केविन ओवेंस ने भी इस बार जबरदस्त काम पूरे शो में किया। खूब एक्शन में वो नजर आए। विमेंस डिवीजन में भी अच्छा काम हुआ। WWE दिग्गज लीटा ने एंट्री कर बैकी लिंच की हालत खराब कर दी। WWE Elimination Chamber में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच होगा।
मेन इवेंट में रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में केविन ओवेंस ने दखलअंदाजी कर दी और फिर रैंडी ऑर्टन भी आ गए। इसके बाद टैग टीम मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की अंत में जीत हुई। रैंडी ऑर्टन ने अंत में केविन ओवेंस को शानदार RKO भी दिया।
खैर इस बार शो में बहुत कुछ देखने को मिला लेकिन व्यूअरशिप में फिर भी गिरावट आ गई। रेड ब्रांड का मोमेंटम हर हफ्ते बदलता रहता है। WWE को अब इस बारे में कुछ अलग सोचना पड़ेगा। अगले हफ्ते लैसनर की वापसी होगी तो शायद कंपनी को इससे फायदा होगा।