5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन के RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद पुश मिलना बंद हो गया 

पॉल हेमन ने कई युवा WWE सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका दिया था।
पॉल हेमन ने कई युवा WWE सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका दिया था।

पॉल हेमन कई सालों से WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हालांकि, पॉल हेमन एक सुपरस्टार नही हैं लेकिन उन्हें WWE के महानतम मैनेजर्स में से एक माना जाता है और साथ ही, रेसलिंग के प्रति उनकी सोच भी कमाल की है। ब्रॉक लैसनर के मैनेजर रहे पॉल हेमन कई दूसरे सुपरस्टार्स को भी उनके करियर के शिखर पर पहुंचाने में मदद कर चुके हैं। जून 2019 में खुलासा हुआ कि पॉल हेमन को RAW का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है। RAW की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही पॉल ने रेड ब्रांड में कई नए टॉप सुपरस्टार्स बनाए और इनमें से कई सुपरस्टार्स वर्तमान समय में भी कंपनी में सफल हैं।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास की 5 सबसे बड़ी दुश्मनी जिनका कंपनी पर काफी प्रभाव पड़ा

आपको बता दें, पॉल हेमन के लीडरशिप के दौरान ड्रू मैकइंटायर को जबरदस्त पुश मिला और यही वजह है कि वह रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाए। हालांकि, जून 2020 में पॉल हेमन को RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया। पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद कई सुपरस्टार्स को पुश मिलना बंद हो गया और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज को अप्रैल 2020 में SmackDown से RAW में भेजा गया और RAW में उनके आगमन के बाद ही पॉल हेमन ने उन्हें पुश देने का फैसला किया। इसके बाद अपोलो क्रूज मई के महीने में एंड्राडे को हराकर यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे। WWE में अपना पहला टाइटल जीतने के बाद क्रूज काफी लंबे समय तक हर्ट बिजनेस के साथ फ्यूड में रहे और पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद क्रूज, हर्ट बिजनेस के बॉबी लैश्ले के हाथों अपना टाइटल हार गए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैक्शन ज्वाइन नही करने दिया गया और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने ज्वाइन करने से मना कर दिया

इसके बाद क्रूज की अक्टूबर 2020 में एक बार फिर SmackDown में वापसी हुई, हालांकि, ब्लू ब्रांड में आने के बाद से ही क्रूज को ज्यादा मौके नही मिले हैं।

4- लिव मॉर्गन को WWE RAW में पुश मिलना बंद हुआ

साल 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हारने के बाद लिव मॉर्गन लंबे समय तक WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आई और इसके बाद पॉल हेमन ने बॉबी लैश्ले, रूसेव और लाना के स्टोरीलाइन में उन्हें शामिल कर उनकी वापसी कराई। इस स्टोरीलाइन शामिल होने के बाद से ही फैंस के तरफ से उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हेमन के लीडरशिप में वह लाना, रूबी रायट और नटालिया जैसी स्टार्स को हराने में कामयाब रही।

हेमन के पद छोड़ने के बाद लिव को पुश मिलना बंद हो गया है और वर्तमान समय में उन्होंने पूर्व टीममेट के साथ वापस टीम बना ली है लेकिन अब उन्हें फैंस से पहले जैसी प्रतिक्रिया नही मिलती।

3- WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो वर्तमान समय में WWE के सबसे बेहतरीन क्रूजरवेट सुपरस्टार्स में से एक हैं और पॉल हेमन के RAW क्रूजरवेट डायरेक्टर के पद पर रहते हुए इस सुपरस्टार को काफी पुश मिला था। हेमन के लीडरशिप में कारिलो ने सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में काफी प्रभावित किया था और वह क्राउन ज्वेल इवेंट में हुए बैटल रॉयल को भी जीतने में कामयाब रहे थे।

हालांकि, हेमन के पद छोड़ने के बाद कारिलो का पुश रूक गया और वर्तमान समय में वह WWE मेन इवेंट शो में ही ज्यादातर कम्पीट करते हुए दिखाई देते हैं।

2- WWE सुपरस्टार रिकोशे

NXT में सफल करियर के बाद रिकोशे का मेन रोस्टर में आगमन हुआ और मेन रोस्टर में आने के बाद ही पॉल हेमन को उनमें काफी क्षमता दिखी। हेमन ने अपने पद पर रहते हुए रिकोशे को काफी पुश दिया और यही वजह है कि रिकोशे स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में समोआ जो को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

चैंपियन के रूप में रिकोशे ने एजे स्टाइल्स, एंड्राडे जैसे सुपरस्टार्स को हराया और सुपर शोडाउन 2020 में उन्हें ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिला था। हालांकि, हेमन के पद से हटने के बाद रिकोशे को पुश मिलना बंद हो गया और इसके बाद वह लोअर मिड-कार्ड में परफॉर्म करने लगे।

1- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक

ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble 2020 के विजेता रहे थे लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो पॉल हेमन, एलिस्टर ब्लैक को 2020 रॉयल रंबल मैच का विजेता बनाना चाहते थे। NXT में सफल करियर के बाद मेन रोस्टर में शुरूआती दिनों में ब्लैक को उतने मौके नही मिले लेकिन पॉल हेमन के आने के बाद उन्हें काफी पुश मिला था। हालांकि, पॉल हेमन के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें पुश मिलना बंद हो गया और अक्टूबर 2020 के बाद से ही वह WWE टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications