पॉल हेमन कई सालों से WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हालांकि, पॉल हेमन एक सुपरस्टार नही हैं लेकिन उन्हें WWE के महानतम मैनेजर्स में से एक माना जाता है और साथ ही, रेसलिंग के प्रति उनकी सोच भी कमाल की है। ब्रॉक लैसनर के मैनेजर रहे पॉल हेमन कई दूसरे सुपरस्टार्स को भी उनके करियर के शिखर पर पहुंचाने में मदद कर चुके हैं। जून 2019 में खुलासा हुआ कि पॉल हेमन को RAW का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है। RAW की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही पॉल ने रेड ब्रांड में कई नए टॉप सुपरस्टार्स बनाए और इनमें से कई सुपरस्टार्स वर्तमान समय में भी कंपनी में सफल हैं।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास की 5 सबसे बड़ी दुश्मनी जिनका कंपनी पर काफी प्रभाव पड़ा
आपको बता दें, पॉल हेमन के लीडरशिप के दौरान ड्रू मैकइंटायर को जबरदस्त पुश मिला और यही वजह है कि वह रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाए। हालांकि, जून 2020 में पॉल हेमन को RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया। पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद कई सुपरस्टार्स को पुश मिलना बंद हो गया और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज को अप्रैल 2020 में SmackDown से RAW में भेजा गया और RAW में उनके आगमन के बाद ही पॉल हेमन ने उन्हें पुश देने का फैसला किया। इसके बाद अपोलो क्रूज मई के महीने में एंड्राडे को हराकर यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे। WWE में अपना पहला टाइटल जीतने के बाद क्रूज काफी लंबे समय तक हर्ट बिजनेस के साथ फ्यूड में रहे और पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद क्रूज, हर्ट बिजनेस के बॉबी लैश्ले के हाथों अपना टाइटल हार गए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैक्शन ज्वाइन नही करने दिया गया और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने ज्वाइन करने से मना कर दिया
इसके बाद क्रूज की अक्टूबर 2020 में एक बार फिर SmackDown में वापसी हुई, हालांकि, ब्लू ब्रांड में आने के बाद से ही क्रूज को ज्यादा मौके नही मिले हैं।