फैक्शन प्रो रेसलिंग का अहम हिस्सा होते हैं और किसी रेसलिंग प्रमोशन में फैक्शन को किसी स्टोरीलाइन में शामिल कर उस स्टोरीलाइन को लंबे समय तक जारी रखा जा सकता है। आपको बता दें, WWE के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स एक वक्त किसी-न-किसी फैक्शन का हिस्सा रह चुके हैं। द रॉक, बतिस्ता, रोमन रेंस और दूसरे सुपरस्टार्स फैक्शन का हिस्सा रहते हुए ही फैंस के बीच लोकप्रिय हुए थे। अतीत में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जहां सुपरस्टार्स ने अपना करियर बनाने के लिए किसी फैक्शन को ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 5 हैरान कर देने वाले फैक्ट्स जिनके बारे में फैंस नहीं जानतेइस आर्टिकल में 3 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने फैक्शन ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की लेकिन उन्हें फैक्शन में लेने से मना कर दिया गया। इसके अलावा उन 2 सुपरस्टार्स का भी जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने फैक्शन ज्वाइन करने का ऑफर ठुकरा दिया था।5- हर्ट बिजनेस ने WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नील को अपना फैक्शन ज्वाइन नही करने दियाअक्टूबर 2020 तक हर्ट बिजनेस WWE RAW में अपना दबदबा स्थापित कर चुकी थी और यह फैक्शन हर हफ्ते शो में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी। उस वक्त टाइटस ओ'नील इस फैक्शन पर अपनी नजर बनाए हुए थे और उन्होंने इस फैक्शन को ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वह हर्ट बिजनेस के पास जाकर उनके फैक्शन को ज्वाइन करने का ऑफर दे डाला।@CedricAlexander handled his business 💪🏾💯 #thehurtbusiness #WWERaw pic.twitter.com/U5a2qboNyZ— Dustin FlyBoy Branch (@DILLEST83) December 8, 2020टाइटस के अनुसार, वह इस फैक्शन में शामिल होने के बाद फैक्शन को पूरे दुनिया में फेमस कर देते। उनके ऑफर देने के बाद जब वे लोग उनसे हाथ मिलाने लगे तो ऐसा लगा कि उन्हें फैक्शन में शामिल किया जा चुका है।ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग कपल्स जो WWE और AEW में अलग-अलग काम कर रहे हैंहालांकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं था और इसके बाद हर्ट बिजनेस ने टाइटस पर बुरी तरह हमला करते हुए यह बात साफ कर दी कि वह उन्हें हर्ट बिजनेस का हिस्सा नहीं बनाने जा रहे हैं।