WWE Raw Fans Happy Good Episode: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट द्वारा बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) को हाइप किया। यह प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो था। उस हिसाब से WWE ने शानदार हाइप बनाई।
Raw में ब्रॉन्सन रीड का ब्रॉन स्ट्रोमैन को कार पर सुनामी देकर तबाही मचाना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। फैंस को अंकल हाउडी का डेब्यू मैच भी बहुत पसंद आया। कुल मिलाकर पूरे शो की तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम WWE Raw को लेकर आई सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मेरे अनुसार Raw का Bash in Berlin के लिए गो होम शो बढ़िया रहा। सभी मैचों ने प्रभावित किया और स्टोरीलाइन भी सही तरह से आगे बढ़ी। बो डैलस को 2019 के बाद अंकल हाउडी के रूप में लड़ते हुए देखकर भी अच्छा लगा। मैं अगले हफ्ते के शो के लिए उत्साहित हूं।)
(काफी अच्छा Raw देखने को मिला। उन्होंने मेन इवेंट में शानदार काम किया, जबकि मुझे इस चीज़ पर सवाल था कि बो डैलस और चैड गेबल की स्टोरीलाइन का अंत वो किस तरह से करेंगे। यहां पर कई अच्छे मैच देखने को मिले। शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और रैंडी ऑर्टन से भी अच्छा प्रोमो देखने को मिला। यह बढ़िया गो होम शो रहा।)
(Raw का एपिसोड शानदार था। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट बेहतरीन था। ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड और शुरुआती मैच जोरदार थे। दोनों ट्रिपल थ्रेट मैच भी मनोरंजक रहे। मैं इस अच्छे Raw को 10 में से 8.5 दूंगा।)
(Raw के शानदार शो का अंत हो गया। आधे मैच बेहतरीन थे, कुछ अच्छे नहीं रहे। हालांकि, प्रोमो सैगमेंट बढ़िया थे, खासकर वो जिन्होंने Bash In Berlin के लिए चीज़ों को सेटअप किया। Raw का मेरा सबसे पसंदीदा पार्ट ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच हुआ बवाल रहा।)
(मैं Raw को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो था। ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट शानदार रहा और अंकल हाउडी का डेब्यू मैच भी काफी बढ़िया था। मैं बो डैलस को रिंग में देखकर बहुत खुश हूं।)