WWE Raw के मेन इवेंट में मचे बवाल और धमाकेदार चैंपियनशिप मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं, फैंस ने की जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के सैगमेंट से हुई। मेन इवेंट में उनके बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच देखने को मिला। मुकाबले के बाद मचे बवाल के कारण सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए वॉरगेम्स (WarGames) मैच का ऐलान हुआ।

फैंस को ज़ोई स्टार्क की विमेंस बैटल रॉयल मैच में जीत और फैटल 4 वे मैच बहुत पसंद आया। इसके अलावा Survivor Series 2023 के बिल्डअप की तारीफ देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(शो में काफी अच्छी रेसलिंग और कहानी में कुछ ट्विस्ट देखने को मिले। मेन इवेंट हमेशा की तरह एक जैसा था लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यह मनोरंजक रहा। कुल मिलाकर यह एक अच्छा शो था।)

(कुल मिलाकर Raw का एपिसोड काफी अच्छा था। सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के बीच एक शानदार मैच हुआ। फैटल 4 वे मैच बढ़िया रहा। ज़ोई स्टार्क को पुश मिल रहा है और आखिरकार WarGames मैच का भी ऐलान हुआ। इस चीज़ का अनुमान लगाना बहुत ज्यादा आसान था लेकिन यह WarGames मैच है। मैं इस चीज़ के लिए थोड़ा उत्साहित हूं।)

(Raw का एपिसोड शानदार रहा। यह संभावित तौर पर मेरा साल का पसंदीदा एपिसोड है। हर चीज़ बढ़िया रही। सभी मैच अच्छे थे और फ्रेश महसूस हुए। Survivor Series के लिए अच्छा बिल्डअप देखने को मिला और कुछ मैच ऑफिशियल हो गए। तीन घंटे अमूमन खींचे जाते हैं लेकिन इस बार शो आसानी से निकल गया। इसे 10 में से 9 अंक मिलेंगे।)

(मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह शो काफी अच्छा रहा और कई चीज़ें Survivor Series के लिए तैयार की गई। इस शो के लिए मौजूद रास्ते की अच्छी शुरुआत हुई लेकिन मेरे लिए चौंकाने वाली चीज़ यह है कि शो में Raw की ओर से ही WarGames मैच देखने को मिलेगा। ब्लडलाइन और जजमेंट डे की डील इस चीज़ का ज्यादा सेंस बना पाती।)

(क्या शानदार शो रहा। इसे 10 में से 10 अंक मिलेंगे। यह एपिसोड काफी अच्छा था।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now