Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और फेमस Superstar पर जानलेवा हमला होने के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, WWE की हुई जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE Raw का मेन इवेंट मैच कई फैंस को पसंद आया
WWE Raw का मेन इवेंट मैच कई फैंस को पसंद आया

WWE Raw Fans Reaction: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। फैंस को मेन इवेंट में हुआ फिन बैलर (Finn Balor) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मैच काफी पसंद आया। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के स्टोरीलाइन एंगल की तारीफ हुई।

Raw में हुए इन-रिंग एक्शन की सभी ने जमकर प्रशंसा की। रिकोशे पर हुए जानलेवा हमले और उनके WWE छोड़ने की अफवाह पर भी प्रतिक्रिया आई। फैंस की Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए इस शो द्वारा हाइप दोगुनी हो गई है। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(Raw का यह एपिसोड अच्छा रहा। लिव मॉर्गन की स्टोरीलाइन काफी रोचक है और फिन बैलर का कार्ड लेना मुझे बताता है कि वो रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो को बतौर बेबीफेस साथ रखना चाहते हैं। ऐसा नहीं होता, तो लगता कि डॉमिनिक ने कार्ड लिया है। ब्रॉन ब्रेकर vs इल्या ड्रैगूनोव मैच बढ़िया रहा। रिकोशे बाहर हो गए हैं और ब्रेकर एक मॉन्स्टर की तरह नज़र आए। डैमेज कंट्रोल खत्म हो गया है और अब इयो स्काई का अकेले काम करना ही अच्छा रहेगा। ओटिस का एंगल हमेशा की तरह शानदार रहा।)

(WWE Raw का काफी अच्छा एपिसोड देखने को मिला। USA Network पर यह तीन घंटे काफी मनोरंजक रहे।)

(यह Raw का इस साल का सबसे अच्छा एपिसोड तो नहीं था लेकिन इयो स्काई vs लायरा वैल्किरिया, इल्या ड्रैगूनोव vs ब्रॉन ब्रेकर और ड्रू मैकइंटायर vs फिन बैलर सभी मैचों में शानदार रेसलिंग दिखाई गई। ऐसा महसूस हुआ कि कुछ चीज़ें मिस हुई।)

(मैंने फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक अच्छे मैच की पूरी उम्मीद लगाई। मैं यह देखकर सरप्राइज था कि जजमेंट डे ने खुलेआम दखल देने की कोशिश की। ड्रू मैकइंटायर का जीत का हकदार होने का अर्थ है कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच भी डिजर्व करते हैं।)

(काफी अच्छा मेन इवेंट देखने को मिला। मैं ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट मैच के लिए उत्साहित हूं। मुझे कोई आईडिया नहीं है कि क्या होने वाला है।)

(मुझे लगता है कि रिकोशे को लेकर चल रही अफवाहें सच हैं। वो Raw और WWE से जा रहे हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now