Raw का एपिसोड ज्यादा खास साबित नहीं हुआ। WWE ने एपिसोड के लिए अच्छी चीज़ें बुक जरूर की थी लेकिन फैंस इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाए थे। पीपीवी के पहले अमूमन शोज़ अच्छे होते हैं लेकिन हैल इन ए सैल के पहले Raw का एपिसोड निराशाजनक था। फैंस भी इस वजह से काफी निराश नजर आए।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया:Ok so this @AlexaBliss_WWE angle with @WWEBrayWyatt is finally @wwe golden #WWERaw now they can make #Retribution and #HurtBusiness relevant— Ronnie Paulley Jr (@jr_paulley) October 20, 2020(ठीक है तो एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट का एंगल आखिर अच्छा बना। अब वो रेट्रीब्यूशन और हर्ट बिजनेस को रोचक बनाएंगे।)New roster but #WWERaw is still the same overly long mess. How does WWE still not know how to build a complete PPV card the week before a show? It would be nice to know more of the WWE Hell in a Cell card by now.— 🖤 Kevin Berge 🖤 (@KevinBerge) October 20, 2020(नया रोस्टर मिल गया लेकिन Raw अभी भी पहले की तरह बकवास है। WWE को अबतक नहीं पता कि शो के पहले PPV के कार्ड को किस तरह से पूरा किया जाता है। अच्छा होता अगर हमें अभी से WWE हैल इन ए सैल के कार्ड के बारे में पता होता।)One of the worst #WWERaw episodes of 2020 as expected. RETRIBUTION is a failure Keith Lee and Matt riddle buried lana gets put through a table by Nia again and the same old segment between Orton and McIntyre.Nothing was positive outside of the hurt business and Kofi vs Sheamus.— Adam (@AdamAlboghdadi) October 20, 2020(2020 के सबसे खराब Raw के एपिसोड में से एक ये था। रेट्रीब्यूशन को कमजोर दिखाया गया। कीथ ली और मैट रिडल को ब्यूरी कर दिया गया। लाना को एक बार फिर नाया द्वारा टेबल पर पटक दिया गया। ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच भी पहले की तरह सैगमेंट देखने को मिला। हर्ट बिजनेस और कोफी vs शेमस के अलावा कुछ अच्छा नहीं था।)The promos carry the show more than the matches tbh #WWERaw— Ross 🤙🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@BlissfulDemonz) October 20, 2020(मुकाबलों से ज्यादा प्रोमो शो को देखने योग्य बनाते हैं।)That was absolute ass. I nearly fell asleep on multiple occasions and Otis is by far the worst MITB holder of all time. I give it a 3/10. So much for a season premiere. #WWERaw pic.twitter.com/sfNNoIxlHz— 💪🏾ISMA STYLES💪🏾⭐ (@ISMASTYLES11) October 20, 2020(ये काफी खराब था। मैं कई बार लगभग सो गया था और ओटिस अबतक के सबसे खराब MITB होल्डर है। मैं इसे 3/10 दूंगा। सीजन प्रीमियर के लिए इतना काफी है।I really hate the red cage. Uuuugly. #wwe #WWERaw #HellinaCell— Kat (@KatDJZ) October 20, 2020(मुझे लाल केज से नफरत है।)Retribution lost clean and Keith Lee was pinned in 3 minutes. Way to make new stars, guys. #WWERaw— Joe's WCW Thunder Fan Account (@WCWThunderverse) October 20, 2020(रेट्रीब्यूशन की क्लीन हार हुई और कीथ ली सिर्फ 3 मिनट में पिन हुए। ये नए स्टार्स बनाने का अच्छा तरीका है।)#WWERAW looked like a total shit show along with the new Theme Music to go with it.— Scott | #HIAC (@PhenomenalOmega) October 20, 2020(Raw काफी ज्यादा खास रहा और इसके साथ नया थीम म्यूजिक चल रहा था।)Every match tonight minus Asuka vs Lana had the wrong winner #WWERaw #HIAC— RedTopWrasslin (@RWrasslin) October 20, 2020(असुका vs लाना के विजेता के अलावा Raw में हर मैच के विजेता गलत थे।)every month, these go home shows before ppvs are getting worse and worse. Hell in the cell is this sunday and their is not even a shread of excitement from me. This show was terrible tonight as alwaysThis show needs a complete overhaul ASAP #WWERaw— Gabriel Borges (@ambroseasylum45) October 20, 2020(हर महीने PPV के पहले गो होम शो खराब होते जा रहे हैं। हैल इन ए सैल इस संडे को है और अभी तक मुझमें कोई भी उत्साह नहीं है। हमेशा ही तरह आज का शो खराब रहा। शो को जल्द ही सुधार की जरूरत है।)@BraunStrowman winning was a shock #WWERaw— Ronnie Paulley Jr (@jr_paulley) October 20, 2020(ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत शॉकिंग थी।)ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 19 अक्टूबर 2020