इस हफ्ते Raw का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड को फैंस की ओर से सराहना मिली थी और उम्मीद थी कि इस बार भी कुछ ऐसा होगा। दिग्गज बिग शो ने एंट्री मारी जबकि रैंडी ऑर्टन द्वारा उनको धमकी दी गई। सैथ रॉलिंस और डोमिनिक ने एक सैगमेंट किया लेकिन तभी वहां सैथ रॉलिंस आए। शार्लेट और नाया जैक्स के बीच जबरदस्त झड़प हुई और बीच बचाव के लिए रेफरी चक को रिंग में आनाव पड़ा। कुल मिलाकर ये शो काफी अच्छा रहा। आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जानते हैं।Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंI literally got chills. WOW that was awesome. 😫🤩👏🏻👏🏻 #WWERaw— Gigi (@2rad2getmad) June 23, 2020(मुझे सच में मजा आया। ये काफी शानदार था)Give Dolph the title imo #WWERaw— ℓєαн ♡ (@xleahxz) June 23, 2020(डॉल्फ ज़िगलर को टाइटल दो)@RubyRiottWWE @YaOnlyLivvOnce make it happen!!! #bringbackriottsquad! #WWERaw #awesome #yes!— Ron (@T9Truth) June 23, 2020(रूबी रायट और लिव मॉर्गन इसे संभव कर सकती हैं)Oh good for Akira though! 👏🏻 #WWERaw— Gigi (@2rad2getmad) June 23, 2020(खैर, अकीरा के लिए अच्छा रहा)Edge and Randy segments are single-handedly making #WWERaw a little bit worth watching.— Jacob - Rainbow Warrior on YouTube (@Rainbowarior17) June 23, 2020(ऐज और रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट अकेले दम पर Raw को देखने लायक बना रहे हैं)Edge promo🔥🔥🔥 #WWERAW— Philwest415 (@Philwest4151) June 23, 2020(ऐज का प्रोमो शानदार था)This Rollins promo is top notch. Digging it. Feeling that intensity. #WWERaw— FOXY WOXY (@FoxGrady) June 23, 2020(रॉलिंस का प्रोमो सबसे बढ़िया था। मैं दावा कर सकता हूँ। इंटेंसिटी महसूस हुई)They did it!!!!! #StreetProfits retain there #TagTeamTitles by finally beating the #VikingRaiders #WWERAW pic.twitter.com/0D0bSSM7cS— Anthony KT (@AnthonyKT1983) June 23, 2020(उन्होंने कर दिखाया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आखिर वाइकिंग रेडर्स को हराया)As expected today's #WWERaw is just very amazing. Now waiting for the #WWENXT— Kartik_malik (@_kartik_malik) June 23, 2020(उम्मीद के अनुसार Raw का एपिसोड शानदार रहा। अब NXT का इंतजार है)Yes.. good stories with great physical match quality.... 💪🏻 #WWERaw— WWE THE WORLD (@hatestupidmarks) June 23, 2020(हाँ, अच्छे मैचों के साथ स्टोरीज़)