रॉ (Raw)का एपिसोड बढ़िया रहा और WWE ने कुछ जगहों पर जबरदस्त मैच तय किये। कंपनी ने पहले ही बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी और इसके अलावा भी कई मैच देखने को मिले। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) के पहले Raw के एपिसोड को बेहतर बनाने की कोशिश की। कुछ सुपरस्टार्स ने बड़े मुकाबले के लिए अपने नाम की घोषणा की। Raw की शुरुआत में गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के मैच को हाइप किया गया था। इसके बाद शायना बैजलर, नाया जैक्स और लेसी इवांस ने शार्लेट फ्लेयर, मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक को टैग टीम मैच में हराया था। रट्रीब्यूशन के स्लैपजैक को जेवियर वुड्स के खिलाफ हार मिली और मैच के बाद वुड्स पर जबरदस्त हमला हुआ। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवालMVP के VIP लाउंज में रिडल ने आकर उनपर हमला किया। शेमस ने पहले जॉन मॉरिसन को हराया लेकिन फिर हैंडीकैप मैच में उनका सामना द मिज़ और जॉन मॉरिसन दोनों से हुआ। इस दौरान शेमस ने मैच हारा। एजे स्टाइल्स ने सबमिशन की मदद से आर-ट्रुथ को पराजित किया। रिडल ने हर्ट बिजनेस के तीनों सदस्यों को हराया। मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस और असुका का विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसके अंत में रैंडी ऑर्टन ने आकर ब्लिस पर अपना फिनिशर लगाया। इस एपिसोड को लेकर हर एक फैन की अलग राय रही। खैर, आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हैं। WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:There was some good and there was some bad. So a typical episode. #WWERaw— Skywalker Patriot 🇺🇸 (@Gotham76) January 26, 2021(Raw में कुछ चीज़ें अच्छी थी और कुछ खराब। एक साधारण एपिसोड था।)Awful show bad writing what a mess #WWERaw— 💀👿🐲👽Ghost writer' in the sky☁😱😵👺 (@askyourmom69) January 26, 2021(बकवास शो, खराब राइटिंग, क्या खराब Raw थी।)Best part of #WWERAW was Edge’s promo. Really bad go home show— Wrestling Nut (@TheWrestlingNut) January 26, 2021(Raw की सबसे अच्छी चीज़ ऐज का प्रोमो थी। काफी खराब गो होम शो था।)That was so bad. #WWERaw— Andrew MacDonald (@andrewisgood) January 26, 2021(ये काफी खराब था।)the hurt business is looking so bad #WWE #WWERAW— Darius (@Flea_Breeland) January 26, 2021(हर्ट बिजनेस को काफी खराब तरीके से बुक किया जा रहा है।)The go home show was not good. Randy giving the RKO to Alexa was the only thing I liked. I feel so bad for Asuka! I pray that the Royal Rumble is good.😐 #WWERaw— Laurie Strode (@HelterLaurie) January 26, 2021(गो होम शो अच्छा नहीं तह। रैंडी का एलेक्सा को RKO देना ही एक चीज़ थी जो मुझे पसंद आई। मुझे असुका के लिए काफी बुरा लगा। मैं उम्मीद करती हूँ कि Royal Rumble अच्छा रहेगा।)I’ve not seen the first hour of raw but I heard it was a bad first hour of raw.#WWERaw I’m gonna be generous and give the last 2 hours of raw like a 4/10 which is honestly fantastic for a raw show lmfao— The cleaner of the IWC (@cleaner_iwc) January 26, 2021(मैंने Raw का पहला घंटा नहीं देखा है लेकिन मैंने सुना है कि ये खराब था। मैं दिल से बताऊंगा और Raw के अंतिम दो घंटों को लगभग 10 में से 4 दूंगा जो RAW जैसे शो के लिए बेहतर है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।