WWE Raw में मौजूद सभी Superstars की पूरी लिस्ट: Becky Lynch, Seth Rollins और Cody Rhodes समेत कई दिग्गज शामिल

Ujjaval
WWE Raw में कुछ बड़े रेसलर्स शामिल हैं
WWE Raw में कुछ बड़े रेसलर्स शामिल हैं

Raw: WWE रॉ (Raw) ब्रांड के शोज़ का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। यह कंपनी के सबसे अहम शोज़ में से एक है और हर हफ्ते इसके एपिसोड्स देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि 1993 से रेड ब्रांड की शुरुआत हुई थी और इसे लगभग 30 साल हो गए हैं। Raw में कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने काम किया है।

फैंस को रेड ब्रांड में कई सारे रोचक और यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले हैं, जिन्हें भूल पाना मुश्किल था। 2023 की शुरुआत हुई है और WWE साल को यादगार बनाना चाहेगा। Raw का मौजूदा रोस्टर काफी शानदार है और ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम रेड ब्रांड के रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे।


WWE Raw में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

Raw के मौजूदा चैंपियंस

WWE चैंपियन: रोमन रेंस

WWE Raw विमेंस चैंपियन: बियांका ब्लेयर

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन: ऑस्टिन थ्योरी

WWE Raw टैग टीम चैंपियंस: द उसोज़

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस: डैमेज कंट्रोल (डकोटा काई और इयो स्काई)


WWE Raw में मौजूद सभी मेंस सुपरस्टार्स

एजे स्टाइल्स, अकीरा टोज़ावा, ऑस्टिन थ्योरी, बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन्सन रिड, सेड्रिक एलेक्जेंडर, कोडी रोड्स, कमांडर अज़ीज़, डेमियन प्रीस्ट, डेक्सटर लूमिस, डॉल्फ ज़िगलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ऐज, इलायस, फिन बैलर, जॉनी गार्गानो, केविन ओवेंस, लोगन पॉल, मैट रिडल, MVP, मुस्तफा अली, ओमोस, आर-ट्रुथ, रैंडी ऑर्टन, रॉबर्ट रूड, सैथ रॉलिंस, शेल्टन बेंजामिन, द मिज़ और टॉमैसो चैम्पा


WWE Raw में मौजूद सभी विमेंस सुपरस्टार्स

एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, बैकी लिंच, बेली, बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे, कार्मेला, इयो स्काई, डकोटा काई, डैना ब्रुक, डूड्रॉप, मिया यिम, निकी क्रॉस, रिया रिप्ली और टमीना


WWE Raw में मौजूद सभी टैग टीम जोड़ियां

टैग टीम: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड), अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस), OC (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़)

फैक्शन्स: डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई), जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली)


WWE Raw में कमेंट्री/अनाउंसर्स टीम

कोरी ग्रेव्स और केविन पैट्रिक


WWE Raw ब्रांड का पूरा रोस्टर टैलेंट से भरा हुआ है। ट्रिपल एच सभी सुपरस्टार्स को पर्याप्त समय देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और लगभग सभी सुपरस्टार्स की एक अलग दुश्मनी और स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। आने वाले समय में रेड ब्रांड में थोड़े बदलाव हो सकते हैं क्योंकि लगातार द गेम ढेरों सुपरस्टार्स की वापसी करा रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links