WWE स्टार ने अपने रिटायरमेंट पर लगाई मुहर, आखिरी मैच का भी किया जिक्र, Raw के हालिया एपिसोड में बढ़ी थी मुश्किलें

WWE दिग्गज ने रेसलिंग करने को लेकर रखे विचार (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने रेसलिंग करने को लेकर रखे विचार (Photo: WWE.com)

Adam Pearce on In-Ring Retirement: WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) जो की इस समय रॉ (Raw) के जनरल मैनेजर हैं ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में दो टूक बात करते हुए रेसलिंग करने के सवाल पर अपनी राय दी है। वह WWE के साथ कई सालों से काम कर रहे हैं।

एडम का आखिरी सिंगल्स मैच MPW इवेंट के दौरान दिसंबर 2014 में ऐस स्टील के खिलाफ देखने को मिला था, जो कि डबल डिसक्वालिफिकेशन में खत्म हुआ था। वह इसके बाद 8 जनवरी 2021 को SmackDown में यूनिवर्सल टाइटल नंबर वन कंटेंडर गौंटलेट मैच में दिखाई दिए थे, जहां रोमन रेंस ने उन्हें शिंस्के नाकामुरा को पिन करने के लिए कहा था।

वह इसके बाद 1 मार्च 2021 को हुए WWE Raw एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर द हर्ट बिजनेस के सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच में दिखाई दिए थे, जिसमें वह हार गए थे। क्रिस वैन व्लीट के Insight पर नजर आते हुए एडम ने अपने रेसलिंग करने की संभावना को लेकर बताया कि वो लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन वो अभी खुद को रिटायर मानते हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा,

"100%! आप मुझे कितने पैसे देंगे? मैं भी नहीं चाहता लेकिन मैं इसका आभार प्रकट करता हूं। मैं दस साल पहले ही इसे (रेसलिंग करियर) खत्म कर चुका हूं। इस साल 21 दिसंबर को रेसलिंग से दूर हुए 10 साल पूरे हो जाएंगे, जब मैंने अपना आखिरी प्रो मैच लड़ा था। अब मुझे पीछे हटना होगा। आप कह सकते हैं कि मैं शिंस्के नाकामुरा पर SmackDown के मेन इवेंट में एक सिंगल्स जीत दर्ज कर चुका हूं। मेरा आखिरी टैग मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर द हर्ट बिजनेस के साथ हुआ था, जहां हम वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के लिए लड़ रहे थे, जिसमें मुझे हार मिली थी।"

आप पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE Raw में एडम पीयर्स ने सैथ रॉलिंस पर हुए हमले के बाद की स्थिति पर दी थी जानकारी

एडम पीयर्स के लिए WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी ज्यादा मुश्किलों को संभालने वाला रहा था। इसके दौरान ब्रॉन्सन रीड ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था, जिसके चलते सैथ के मुंह से खून निकल आया था और उन्हें मदद के जरिए बैकस्टेज ले जाया गया था।

इसी शो के दौरान जब एडम से पूछा गया कि रॉलिंस का क्या हाल है, तो उन्होंने कहा था कि द विजनरी को इंटरनल ब्लीडिंग हुई है। यह देखना होगा कि ब्रॉन्सन रीड के हमले के चलते आगे की स्टोरी पर क्या प्रभाव पड़ता है और एडम इस स्थिति को कैसे संभालेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now