WWE Raw में Roman Reigns के भाई ने मौजूदा चैंपियन के सेलिब्रेशन को किया खराब, जल्द ही देखने को मिलेगा मुकाबला?

..
WWE Raw में गुंथर को शायद मिल गया है नया चैलेंजर
WWE Raw में गुंथर को शायद मिल गया है नया चैलेंजर

Gunther: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ऐसा लग रहा है कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को नया प्रतिद्वंदी मिल गया है। पूर्व टैग टीम चैंपियन और रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) वो सुपरस्टार हो सकते हैं। WWE Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर आईसी चैंपियन के रूप में 600 दिन पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि वो इस चैंपियनशिप को कभी नहीं हारेंगे।

उन्होंने कहा कि कोई भी सुपरस्टार उनकी चैंपियनशिप को चैलेंज करने के काबिल नहीं है। यह सैगमेंट चल ही रहा था कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जे उसो की एंट्री ने सभी को चौंका दिया। गुंथर ने जे उसो के एंट्री करने के तरीके पर तंज कसा और उन्होंने उसो के टैग टीम चैंपियनशिप रन के बारे में कहा कि उन्हें केवल इसके लिए आधा काम ही करना पड़ा। जे ने इसके बाद गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज किया।

गुंथर ने जे को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उन्हें ब्लडलाइन से भी ज्यादा चोट पहुंचाने वाले हैं। इसके बाद दोनों स्टार्स के बीच ब्रॉल शुरू हो गया था। इस बवाल में मौजूदा आईसी चैंपियन को अपने ग्रुप इम्पीरियम के साथी लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का साथ मिला था। जे की मदद के लिए न्यू डे आगे आए और रिंग से इम्पीरियम को भागने पर मजबूर कर दिया। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने मिल सकता है।

WWE WrestleMania 40 में Brock Lesnar से भिड़ने वाले थे Gunther

रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने डॉमिनेंट प्रदर्शन के दम पर सभी को प्रभावित किया है। वो कंपनी के इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन भी हैं। उन्हें चैंपियन बने हुए 605 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं।

इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान गुंथर ने कई स्टार्स को हराया है जिसमें ड्रू मैकइंटायर, शेमस और द मिज़ जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गुंथर WWE WrestleMania 40 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ भिड़ने वाले थे। ब्रॉक के ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद इन प्लान्स को संभावित तौर पर रद्द कर दिया गया था।

Quick Links