Raw: WWE Fastlane 2023 से पहले हुए रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड का धमाकेदार तरीके से अंत हुआ। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के मेन इवेंट में गुंथर (Gunther) ने टॉमैसो चैम्पा (Tomasso Ciampa) के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। वहीं, इस मुकाबले के बाद फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला।गुंथर के लिए टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस वजह से कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अंत में, गुंथर ने मैच में पूरी तरह कंट्रोल हासिल किया और उन्होंने टॉमैसो चैम्पा को दो पावरबॉम्ब देने के बाद सबमिशन में जकड़कर जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postइस जीत के साथ ही आईसी चैंपियन गुंथर की 479 दिनों बाद भी बादशाहत बरकरार है। वहीं, इस मुकाबले के बाद जॉनी गार्गानो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया। उन्होंने वापसी के बाद उनके साथी टॉमैसो चैम्पा पर हमला करने के लिए इम्पीरियम को सबक सिखाया।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच के बाद Johnny Gargano ने वापसी करते हुए मचाया बवाल View this post on Instagram Instagram Postआईसी चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद गुंथर ने बैकस्टेज जाने में ज्यादा देर नहीं की, हालांकि, उनके दोनों साथी लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची वहां से नहीं गए। इन दोनों ने टॉमैसो चैम्पा पर हमला कर दिया। अचानक जॉनी गार्गानो का म्यूजिक बजा और उन्हें वापसी करते हुए देखकर इम्पीरियम मेंबर्स चौंक गए।इसके बाद जॉनी गार्गानो दौड़ते हुए रिंग में आए और उन्होंने रोप्स के बीच से लुडविग काइज़र को स्पीयर दे दिया। जल्द ही, उन्होंने जियोवानी विंची पर भी हमला कर दिया। टॉमैसो चैम्पा ने भी इस हमले में गार्गानो का साथ दिया। अंत में, जॉनी गार्गानो ने चैम्पा के साथ मिलकर जियोवानी विंची पर फिनिशर लगाते हुए बवाल मचा दिया। ऐसा लग रहा है कि जॉनी & टॉमैसो रेड ब्रांड में टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई देंगे और इस टीम की इम्पीरियम के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है। यही नहीं, जॉनी गार्गानो को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच भी मिल सकता है।