WWE Raw में Roman Reigns के भाई की लूजिंग स्ट्रीक का आखिरकार हुआ अंत, 136 दिनों बाद सिंगल्स मैचों में मिली पहली जीत

WWE सुपरस्टार्स जे उसो और लुडविग काइजर
WWE सुपरस्टार्स जे उसो और लुडविग काइजर

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) के लंबे और शर्मनाक स्ट्रीक का अंत हो गया। पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड में लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) का सिंगल्स मैच में सामना किया था। बता दें, इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग और जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) ने इस हफ्ते कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

Ad

इसके बाद जे ने आकर कोफी को बचाया था और जल्द ही, उनका लुडविग काइजर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में लुडविग और उसो के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इसके अलावा जियोवानी विंची इस मैच में दखल देकर काइजर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे।इसके बाद कोफी किंग्सटन ने जियोवानी विंची को ट्रबल इन पैराडाइज देकर मैच में दखल देने के लिए सबक सिखाया था।

Ad

आखिरकार जे उसो ने लुडविग काइजर को स्पीयर और टॉप रोप से स्पलैश हिट करते हुए मैच जीत लिया था। यह पूर्व ब्लडलाइन मेंबर की 136 दिनों में सिंगल्स मैचों में पहली जीत है। बता दें, जे को सिंगल्स मैच में आखिरी जीत 4 अगस्त को SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ के खिलाफ मिली थी। यही नहीं, उसो के Raw जॉइन करने के बाद यह उनकी पहली सिंगल्स जीत भी है।

WWE Superstar Jey Uso ने साल 2023 में Roman Reigns के पिन ना होने की स्ट्रीक का किया अंत

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मौजूदा समय में हराना लगभग नामुमकिन हो चुका है। बता दें, रोमन को साल 2019 के बाद से ही कोई सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया था लेकिन जे उसो ने इस साल उनकी यह स्ट्रीक तोड़ दी। जे ने Money in the Bank 2023 में ब्लडलाइन सिविल वॉर टैग टीम मैच में रोमन रेंस को पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी।

इसके बाद पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को SummerSlam 2023 में ट्राइबल चीफ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का भी मौका मिला। हालांकि, अपने भाई जिमी उसो के दखल की वजह से मेन इवेंट जे को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications