इस हफ्ते की रॉ काफी खास रही। फिन बैलर ने मेन इवेंट में जॉन सीना, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर को फैटल 4वे मैच में शिकस्त दी और अब वो रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। दरअसल शो की शुरूआत में स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन की तलाश कर रहे थे, जोकि विंस मैकमैहन की कार में छुप गए थे। स्ट्रोमैन ने विंस की गाड़ी को तोड़ दिया, जिसके बाद विंस ने उनके ऊपर जुर्माना लगाया और फिर भई नहीं मानने पर विंस ने उनसे चैंपियनशिप के लिए मौका छीन लिया। बाद में नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4 वे मैच का एलान हुआ, जिसमें बैलर ने सीना को पिन करके जीत हासिल की।
(आखिरकार फिन को उस टाइटल के लिए मौका मिलेगा, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे। )
(रॉयल रंबल में डीमन vs बीस्ट, अगर ब्रॉक इस मैच में वैसा ही जज्बा दिखाते हैं जैसे उन्होंने पंक, स्टाइल्स और ब्रायन के खिलाफ दिखाया था। तो हम सबको काफी मजा आने वाला है। )
(जॉन सीना को देखकर अच्छा लगा। आप सेफ और स्वस्थ रहे, मैं आपकी हमेशा इज्जत करता रहूंगा)
(ब्रॉक के मैच जो भी अंतिम समय में बुक किए गए हैं, वो शानदार रहे हैं। फिन अगर डीमन के किरदार में आते हैं, तो रोमांच में इजाफा हो सकता है)
(मुझे आज मैच अच्छे लगे, लेकिन सैगमेंट्स की राइटिंग काफी खराब होती जा रही है)
(मैं सीना की इज्जत करता हूं, लेकिन जब आप पिन होते हैं, तो जिसने आपको पिन किया आप उससे बात नहीं कर सकते। आपको हर्ट होना चाहिए)
(मुझे रॉ के मेन इवेंट का सेटअप सही नहीं लगा, लेकिन मैं अंतिन परिणाम से काफी खुश हूं)
(यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच के लिए उत्साह काफी बढ़ गया है)
(रॉ का एपिसोड काफी शानदार था। काफी सरप्राइज देखने को मिले और सभी परफॉर्मर को बधाई)
(बैलर की जीत और आखिकार लैसनर को डिजर्विंग प्रतिद्वंदी मिलेगा। हमें एक बार फिर स्ट्रोमैन और लैसनर का मैच नहीं चाहिए)