WWE Raw में इस हफ्ते केविन ओवेंस (Kevin Owens) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें ओवेंस विजयी रहे। आपको याद दिला दें कि प्रीस्ट ने पिछले साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अभी तक उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया था, लेकिन अब ओवेंस, प्रीस्ट को पिन करने वाले पहले Superstar बन गए हैं।Raw में ओवेंस 'KO Show' को होस्ट कर रहे थे, जिसमें सैथ रॉलिंस उनके गेस्ट बनकर आए मगर उनके इस सैगमेंट में WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का दखल देखा गया। प्रीस्ट ने बाहर आकर ओवेंस को धमकी दी, जिसके चलते उनके बीच वन-ऑन-वन नॉन-टाइटल मैच बुक किया गया।मैच के दौरान ओवेंस ने पैर में चोट लगने का बहाना बनाया, जिससे मौजूदा यूएस चैंपियन का ध्यान भटक गया था। इस बीच मौका मिलते ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने प्रीस्ट पर स्टनर लगाया और मेन रोस्टर पर उन्हें पिन करने वाले पहले सुपरस्टार बने।Kevin@FightOwensFightStill quite tender but I am slowly getting better and I will just keep fighting! twitter.com/taboy1232/stat…✨Taboy123✨@Taboy1232.@FightOwensFight how’s your leg?8:44 AM · Jan 18, 202281546.@FightOwensFight how’s your leg?Still quite tender but I am slowly getting better and I will just keep fighting! ☺️ twitter.com/taboy1232/stat…फैन द्वारा पैर में लगी चोट का जवाब देते हुए ओवेंस ने अपने हील कैरेक्टर में रहते हुए लिखा, "पैर चोटिल है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा और मैं फाइटिंग जारी रखूंगा।"क्या केविन ओवेंस जल्द ही WWE में चैंपियन बनने वाले हैं?WWE@WWELooks like @FightOwensFight just outsmarted @ArcherofInfamy and the entire @WWEUniverse!#WWERaw7:22 AM · Jan 18, 2022685151Looks like @FightOwensFight just outsmarted @ArcherofInfamy and the entire @WWEUniverse!#WWERaw https://t.co/qnLgL3OPOUडेमियन प्रीस्ट और केविन ओवेंस 2022 मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री की पुष्टि कर चुके हैं। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है, लेकिन मैच में ओवेंस द्वारा प्रीस्ट के एलिमिनेशन से चौंकिएगा मत क्योंकि इनके बीच यूएस टाइटल फ्यूड के आगे बढ़ने की काफी अधिक संभावनाएं हैं।प्रीस्ट, SummerSlam 2021 में शेमस को हराने के बाद नए WWE यूएस चैंपियन बने थे और अब तक 8 बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। ये भी गौर करने वाली बात है कि Survivor Series 2021 के बाद प्रीस्ट का मोमेंटम थोड़ा कमजोर पड़ा है, इसलिए आने वाले कुछ समय में केविन ओवेंस का आया यूएस चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।