इस हफ्ते रॉ में केविन ओवेंस को काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि पहले वो सैथ रॉलिंस के साथ ओपनिंग सैगमेंट का हिस्सा बने। उसके बाद ऑथर्स ऑफ पेन ने उन्हें चुनौती दी लेकिन रॉलिंस के जाने के बाद ओवेंस ने ओपन चैलेंज सामने रखा।बॉबी लैश्ले ने यह ओपन चैलेंज स्वीकार किया लेकिन मैच के दौरान ही एकम और रेज़ार ने पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन पर अटैक कर दिया।I think they were trying to take me to that van they use to make Uber Eats deliveries in their spare time. https://t.co/XRzcN5BrIV— Kevin (@FightOwensFight) December 4, 2019अब केविन ने ऑथर्स ऑफ पेन को अनोखे अंदाज में चुनौती दी है और ट्वीट करते हुए कहा है,"इस हफ्ते रॉ के बाद किसी तरह मैं तुम्हारे चंगुल से निकलने में सफल रहा और मुझे अपनी फैमिली के पास जाना था लेकिन एकम और रेज़ार, तुम अगले सप्ताह मुझसे बचकर रहना।"Not only did I escape but being dragged out so quickly enabled me to catch a flight last night (still in my gear), surprise my wife by coming home early and drop my kids off at school this morning!So @Rezar_WWE, @Akam_WWE, thanks!I’ll see you two giant numbnuts next week...😘— Kevin (@FightOwensFight) December 3, 2019केविन ओवेंस के ट्वीट से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें AOP से कोई डर नहीं है और आने वाले समय में वो इस टीम को अच्छा सबक सिखाना चाहते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि AOP किस तरह इस चुनौती का जवाब देते हैं।यह भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में नहीं होनी चाहिएअगर ओवेंस को एकम और रेज़ार को सबक सिखाना है तो उन्हें एक पार्टनर की सख्त जरूरत है क्योंकि अकेले वो इस टीम का सामना नहीं कर सकते।