WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिकी शहर मोंटेना के बट में हुआ। रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने इवेंट में शिरकत कर मैच लड़े और फैंस को एंटरटेन किया। शो के दौरान विमेंस और मैंस डिवीजन के कई सारे टैग टीम मैच देखने को मिले।इस लाइव इवेंट में चोट से जूझ रहीं साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस के अलावा रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी भी नजर नहीं आईं। WWE द्वारा शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार को अमेरिका और दुनिया के दूसरे हिस्सों में लाइव इवेंट के आयोजन किए जाते हैं।मोंटेना में हुए रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणामबेली, एंबर मून, नटालिया और डैना ब्रूक की टीम बनाकर 8 विमेंस टैग टीम मैच में साराह लोगन, लिव मॉर्गन, मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी।द बी-टीम (बो डैलस, कर्टिस एक्सल) का सामना रिवाइवल (डैश वाइल्डर, स्कॉट डॉसन) के साथ हुआ और यहां जीत बी टीम की हुई।ऑथर्स ऑफ पेन (रेजर, अकम) और जिंदर महल ने मिलकर हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज़ को शिकस्त दी।फिन बिलर ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सिंगल्स मैच में जीत हासिल की। लेकिन वहां केविन ओवंस ने पहुंचकर बैलर पर हमला कर दिया। बैलर को बचाने के लिए बॉबी लैश्ले आए और फिर टैग टीम मैच रखा गया, जिसमें फिन बैलर और बॉबी लैश्ले ने बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस को पराजित किया।मोजो राउली ने सिंगल्स मैच में टायलर ब्रीज़ को हराया।बॉबी रूड और चैड गेबल की नई टैग टीम को द एस्सेंशन के खिलाफ जीत नसीब हुई।मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने आकर दखल दी। रोमन रेंस को हील रैसलरों से बचाने के लिए डीन और सैथ आ गए। तीनों ने मिलकर डॉल्फ जिगलर को टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया और जीत रोमन रेंस की हुई।Love these hand's #wwebutte #TheShield standing Victorious as always Credit pic // parini_89 IG pic.twitter.com/0FSLm7bRIB— 🇷🇴🇧🇪♚#RomanKingOfUnivers (@RobeEmpire_1) September 22, 2018Owens......scumbag heel. #wwe #wwelive #wwebutte pic.twitter.com/lIMMFxySvn— boods (@mbutala) September 22, 2018The Shield One of he'll Team #WWEButte was waiting. #RomanReigns #DeanAmbrose #SethRollins cr//mboods IG pic.twitter.com/zWBVWK4b9d— 🇷🇴🇧🇪♚#RomanKingOfUnivers (@RobeEmpire_1) September 22, 2018#WWELive #WWEButte pic.twitter.com/bVoJ8FGAab— boods (@mbutala) September 22, 2018I'd like to share this q u a l i t y photo #WWE #WWEButte #photo #Quality pic.twitter.com/zFNMG36ov5— b33tl3ju1ce (@Soul_Grimm) September 22, 2018