Austin Theory: WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान जरुर द ओसी (The OC), मिया यिम (Mia Yim) और जजमेंट डे (Judgement Day) के सदस्यों का दखल देखने को मिला। हालांकि मुकाबले के बाद ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने खतरनाक रूप दिखाते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। WWE on BT Sport@btsportwweTheory has made a major statement tonight! #WWERAW9019Theory has made a major statement tonight! 💯#WWERAW https://t.co/waxaQrwtOQसैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला चल रहा था। जब ऐसा लग रहा था कि रॉलिंस की जीत हो जाएगी तभी जजमेंट डे ने आकर उनका ध्यान भटकाया। इस बीच द ओसी और मिया यिम ने नंबर्स गेम को बराबर किया। रिंग में डॉमिनिक ने रेफरी का ध्यान भटकाया, लेकिन फिन बैलर से पहले मौके का फायदा एजे स्टाइल्स ने उठाया और उनके ऊपर अटैक कर दिया। अंत में सैथ रॉलिंस ने बैलर को स्टॉम्प लगाया और उन्हें पिन करके अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। मैच के बाद रिंग के बाहर जजमेंट डे और द ओसी के मेंबर्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला, लेकिन रिंग के अंदर ऑस्टिन थ्योरी ने अलग रूप दिखाते हुए डॉल्फ ज़िगलर के बाद मौजूदा यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस को निशाना बनाते हुए उनका करियर खतरे में डाला।WWE@WWE#AndStill @WWERollins retains the #USTitle against @FinnBalor on #WWERaw!2225317#AndStill @WWERollins retains the #USTitle against @FinnBalor on #WWERaw! https://t.co/tDKPer3YAiWWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस के ऊपर किया जानलेवा हमलासैथ रॉलिंस vs फिन बैलर यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने एकदम से एंट्री करते हुए रॉलिंस को ब्लाइंडसाइड करते हुए उनके ऊपर अटैक कर दिया। उन्होंने यूएस चैंपियन के ऊपर ए-टाउन-डाउन मूव लगाया और फिर दिग्गज को रिंग पोस्ट पर धकेला। थ्योरी यहां पर नहीं रुके और उन्होंने रॉलिंस अनाउंसर्स डेस्क पर फेंकने के बाद बैरिकेड पर भी फेंका। WWE on BT Sport@btsportwweA sign of things to come? #WWERAW33643A sign of things to come? 🇺🇸 🏆#WWERAW https://t.co/HfJCHERPAgइसके बाद थ्योरी ने अटैक जारी रखते हुए रॉलिंस को रिंग के अंदर लेकर आए और फिर उनके ऊपर दूसरी बार ए-टाउन डाउन मूव लगाया। उन्होंने अंत में यूएश चैंपियनशिप से रॉलिंस को हिट किया और फिर इसके बाद टाइटल के साथ पोज भी किया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते थ्योरी ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट सैथ रॉलिंस के ऊपर कैशइन किया था, लेकिन बॉबी लैश्ले के दखल के कारण वो चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी और सभी को लग रहा था कि उनका पुश समाप्त हो गया है। हालांकि पूर्व यूएस चैंपियन ने अपने आलोचकों को जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। उन्होंंने पहले डॉल्फ जिगलर और फिर सैथ रॉलिंस पर जानलेवा हमला करते हुए दोनों का करियर खतरे में डालते हुए अपने इरादे साफ कर दिए हैं।