WWE Raw में पूर्व चैंपियन ने Roman Reigns और The Rock को धमकी देते हुए ललकारा, एकसाथ कई लोगों की हालत खराब करके मचाया बवाल

wwe raw main event cody rhodes paul heyman
WWE Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स को मिली धमकी

WWE: WWE Elimination Chamber 2024 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड में काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। शो शुरू होने से पूर्व कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) मैच को बुक किया गया था और उनकी भिड़ंत मेन इवेंट में हुई। मुकाबला ज्यादा देर नहीं चल पाया, लेकिन उसके बाद पॉल हेमन (Paul Heyman) ने एंट्री लेकर सबका ध्यान खींचा।

Ad

ग्रेसन वॉलर ने शुरुआत में कोडी रोड्स को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुछ देर बाद ही द अमेरिकन नाईटमेयर ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इस बीच ऑस्टिन थ्योरी ने दखल देने की कोशिश की और मौके का फायदा उठाकर वॉलर ने रोड्स पर पीछे से अटैक कर दिया। मैच का अंत तब हुआ जब कोडी रोड्स ने ग्रेसन वॉलर के फिनिशिंग मूव को काउंटर करते हुए कोडी कटर और उसके बाद क्रॉस रोड्स लगाते हुए पिन के जरिए जीत दर्ज की।

Ad

मैच समाप्त होने के बाद पॉल हेमन सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बाहर आए, वहीं रोड्स स्टील चेयर रिंग में लेकर आए। पॉल हेमन ने रोड्स के सामने ऑफर रखा कि वो अगर द रॉक को दिए गए चैलेंज को वापस ले लेंगे तो उनके लिए अच्छा होगा।

दूसरी ओर रोड्स ने द रॉक का फैन होने का दावा किया और ये भी कहा कि वो द ब्लडलाइन से तंग आ चुके हैं। द अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि द ब्लडलाइन उन्हें नहीं बल्कि अब वो रोमन रेंस और उनके साथियों को शिकार बनाने वाले हैं। उन्होंने पॉल हेमन के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड्स का स्टील चेयर से पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया।

Cody Rhodes ने WWE Elimination Chamber 2024 में दी थी The Rock को चुनौती

Ad

आपको याद दिला दें कि WWE Elimination Chamber 2024 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ, जहां ग्रेसन वॉलर ने The Grayson Waller Effect Show को होस्ट किया। उस शो पर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस गेस्ट बनकर आए और इसी दौरान द अमेरिकन नाईटमेयर ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया

इससे पहले कोडी रोड्स आगे कुछ बोल पाते तभी सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर कहा कि रोड्स को इस लड़ाई में अकेले रहने की कोई जरूरत नहीं है। इसी सैगमेंट में रोड्स और रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी पर अटैक कर दिया था, दूसरी ओर ग्रेसन वॉलर खड़े होकर ये सब देखते रहे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications