WWE Raw में अपने पिता की हार का दर्द सहन नहीं कर पाई उनकी छोटी बेटी, टाइटल मैच खत्म होने के बाद फूट-फूट कर रोई

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ तगड़ा मैच
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ तगड़ा मैच

Gunther: WWE Raw के मेन इवेंट में गुंथर (Gunther) ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप चैड गेबल (Chad Gable) के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। दोनों ने फैंस को शानदार मुकाबला दिया। खासतौर पर गेबल ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर फैंस का दिल जीता। हालांकि वो मैच नहीं जीत पाए। गुंथर ने अपना टाइटल रिटेन कर लिया था।

गुंथर और गेबल के बीच पहले भी मुकाबला हुआ था। काउंट आउट के जरिए गेबल ने जीत हासिल की थी। हालांकि टाइटल में बदलाव देखने को नहीं मिला था। पिछले हफ्ते गुंथर ने ही कहा था कि वो गेबल को टाइटल के लिए एक और मौका देंगे। कंपनी ने भी मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था।

इस बार लगा था कि गुंथर आसानी से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेबल ने कुछ ऐसे मूव्स लगाए जिन्हें देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे। उन्होंने द रिंग जनरल की हालत खराब कर दी थी।

गेबल ने कई बार अच्छे मूव्स लगाकर गुंथर को पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच का अंत भी गजब का रहा। गेबल ने गुंथर पर केओस थ्योरी मूव लगाकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। चैड ने फिर गुंथर को एंकल लॉक में फंसाया और उस समय रिंग जनरल की हालत खराब हो गई थी।

गुंथर ने वापसी की और गेबल को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। गेबल ने वापसी की लेकिन पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। गुंथर ने अंत में गेबल को गर्दन के बल गिरा दिया और पावरबॉम्ब दिया। उन्होंने गेबल पर लैरिएट लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

WWE Raw में मैच खत्म होने के बाद दिखा इमोशनल मोमेंट

मैच खत्म होने के बाद फैंस ने चैड गेबल के लिए तालियां बजाईं, हालांकि वो हार से निराश नज़र आए। सबसे बड़ा मोमेंट रिंगसाइड में देखने को मिला। जहां पर चैड गेबल की बेटी फूट-फूटकर रो रही थीं।

खैर एक बात तय है कि गेबल को आगे जाकर बड़ा पुश जरूर मिल सकता है। उनके प्रदर्शन से ट्रिपल एच भी जरूर खुश हुए होंगे। वो बहुत जल्द उन्हें बड़ा ईनाम दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now