Judgment Day Attacks Damian Priest And Rhea Ripley: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते तगड़ा एक्शन देखने को मिला। मेन इवेंट में काफी बवाल हुआ। डेमियन प्रीस्ट और सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ। दोनों ने अच्छा मुकाबला फैंस को दिया। अंत में प्रीस्ट की जीत हुई। हालांकि, मुकाबले के बाद जजमेंट डे ने प्रीस्ट और रिया रिप्ली का हाल बेहाल कर दिया। दोनों रिंग में बेबस नज़र आए। जे उसो (Jey Uso) इन्हें बचाने आए लेकिन उन्हें ब्रॉन ब्रेकर ने धराशाई कर दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो कुल नौ स्टार्स ने शो के अंत में अफरातफरी मचाई।डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच शानदार मैच हुआ। उम्मीद के मुताबिक फिन बैलर, कार्लिटो, जेडी मैकडॉना और लिव मॉर्गन ने मुकाबले में दखलअंदाजी की। कई बार ऐसा लगा कि प्रीस्ट आसानी से जीत जाएंगे लेकिन जजमेंट डे के सदस्यों द्वारा चीटिंग देखने को मिली। सभी ने मिस्टीरियो को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहींं मिली। रिया रिप्ली ने आकर लिव को अनाउंसर्स टेबल पर फेंका। इसके बाद डेमियन ने अकेले ही कार्लिटो, बैलर, जेडी और डॉमिनिक को धराशाई कर दिया।रिंग के अंदर डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को साउथ ऑफ हैवन्स मूव देकर पिन किया और जीत हासिल की। इसके बाद अचानक कार्लिटो, बैलर और जेडी ने प्रीस्ट को पीटना शुरू कर दिया। रिप्ली ने डॉमिनिक के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन लिव मॉर्गन ने उन्हें स्टील स्टेप्स पर धक्का दे दिया। रिया और प्रीस्ट को बचाने के लिए जे उसो आए लेकिन रिंगसाइड में उन्हें ब्रॉन ब्रेकर ने तगड़ा स्पीयर लगा दिया। यहां से मामला पूरी तरह से जजमेंट डे के पक्ष में चला गया। बैलर ने डेमियन के ऊपर लगातार तीन बार कू डी ग्रा मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी।WWE Bad Blood में होंगे जबरदस्त मैचजजमेंट डे और रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट की राइवलरी अब काफी खतरनाक हो गई है। हर हफ्ते इनकी फ्यूड में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। WWE Bad Blood में भी तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी। वहीं डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच भी सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा।